सोमवार, 23 जनवरी 2017

बोस की जयंती पर युवाओं ने किया रक्तदान
श्रीगंगानगर। नेता जी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित रक्तदान शिविरों में युवाओं ने उत्सापूर्वक भाग लिया। इस दौरान कॉलेज के युवा जहां नेता जी को लेकर आपस में चर्चा करते नजर आए, वहीं उन्होंने अध्यापकों एवं इंटरनेट के जरिए भी उनके बारे में विस्तार से जानकारी ली। विभाग की ओर से जिला मुख्यालय पर अम्बेडकर कॉलेज में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें जिला अस्पताल की टीम शामिल हुई और एनएसएस व एनसीसी आदि के स्टूडेंट्स ने सहयोग किया। जयंती पर दो सौ से अधिक यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। 
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि अम्बेडकर कॉलेज में लगे रक्तदान शिविर में प्राचार्य रामचंद्र रैगर, उप प्राचार्य डॉ. रामसिंह, डॉ. अरुण सहरिया, डॉ. मनमोहन मित्तल, राम बिहारी शर्मा, रामचंद्र चौपड़ा, शैलेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार आदि ने अपनी सेवाएं दी। इसी तरह राजकीय कॉलेज सादुलशहर एवं पंजाब आर्युवैदिक कॉलेज मोरजण्डाखारी में पुरोहित ब्लड बैंक ने अपनी सेवाएं दी। सूरतगढ़ के राजकीय कॉलेज में स्वास्तिक ब्लड बैंक ने रक्त संग्रहण किया। उधर, नोहर के राजकीय कॉलेज में तपोवन ब्लड बैंक ने शिविर लगाया। सभी शिविरों ने युवाओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया। इसी तरह अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत की ओर से जिलाध्यक्ष संदीप जाखड़ के नेतृत्व में कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर रक्तदान किया। आरसीएचओ डॉ. वीपी असीजा ने सादुलशहर रक्तदान शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें