मंगलवार, 24 जनवरी 2017

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली स्वास्थ्य कार्मिकों ने शपथ

श्रीगंगानगर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों ने ‘लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखने’ की शपथ ली। सातवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में आरसीएचओ डॉ. वीपी असीजा, बीसीएमओ डॉ. राजन गोकलानी व डॉ. जयंतनाथ ने सभी अधिकारियों व कार्मिकों को शपथ दिलाई। इस मौके पर एएओ सुआलाल, डॉ. सुनील बिश्रोई, सीओआईईसी विनोद बिश्रोई, डॉ. सोनिया, राकेश सचदेवा, नवल योगी, आस्था,  सत्यनारायण, अन्नु महेंद्रा, विजय चराया, महेंद्र बागड़ी, नीपेन कुमार, त्रिलोकेश्वर आदि मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारियों ने ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धम्र, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी की प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’’ की शपथ दिलाई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें