गुरुवार, 23 मार्च 2017

पोलियो अभियान को लेकर कार्मिक हुए प्रशिक्षित
-दो अप्रेल को पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की
श्रीगंगानगर। जिले में दो अप्रेल को पोलियो दिवस मनाया जाएगा। इस दिन नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी की दी जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने पोलियो अभियान को लेकर गुरूवार से प्रशिक्षण देना प्रारंभ कर दिया है। इस दौरान अभियान के तहत लगाए जाने वाले कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र में 23 व 24 मार्च और 27 से 29 मार्च तक कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण शिशु रोग विशेषज्ञ एवं पोलियो अभियान के शहरी क्षेत्र के प्रभारी डॉ. संजय राठी देंगे। उन्होंने बताया कि यहां 115 बूथों पर 440 वैक्सीनेटर और 21 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। वहीं चार अधिकारी भी इन कार्मिकों की मोनिटरिंग करेंगे। वहीं पोलियो अभियान को लेकर विभाग ने अन्य तैयारियां भी प्रारंभ कर दी हैं और खण्ड स्तर के कार्मिकों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें