शुक्रवार, 31 मार्च 2017

पोलियो जागरूकता रैली आज, अभियान दो को
श्रीगंगानगर। राष्ट्रीय पोलियो अभियान के तहत इस बार दो अप्रेल को पोलियो दवा पिलाई जाएगी। हर बार की तरह पांच वर्ष तक के बच्चों को बूथ स्तर पर एवं वंचितों बच्चों को घर-घर जाकर यह दवा पिलाई जाएगी। शनिवार को विभाग की ओर से जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसे सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल, आरसीएचओ डॉ. वीपी असीजा एवं नगर परिषद आयुक्त सुनीता चौधरी हरी झण्डी दिखाएंगी। शहरी क्षेत्र के प्रभारी डॉ. संजय राठी ने बताया कि पोलियो अभियान को लेकर जिला कलेक्टर ज्ञानाराम ने स्कूल बूथ को लेकर सख्त आदेश जारी किए हैं। बूथ वाले स्कूल हर हाल में सुबह सात बजे खुलेंगे एवं टीम के लिए पेयजल, बिजली व बैठने आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। टीम सुबह नौ बजे से पांच बजे तक बच्चों को दवा पिलाएगी। वहीं तीन अप्रेल को टीमें घर-घर पहुंचेंगी और चार अप्रेल को वंचित बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। पोलियो कार्यक्रम के राकेश कुमार शिब्बू के अनुसार विगत चरण में जिले के लक्षित बच्चों में से 99.6 बच्चों को पिलाई गई थी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें