राजश्री योजना का लाभ अब भामाशाह कार्ड के जरिए
-15 मई से निर्णय होगा लागू, बेटियों के जन्म पर मिलता है योजना का लाभ

श्रीगंगानगर। बेटी जन्म को प्रोत्साहन देने वाली मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ अब केवल भामाशाह कार्ड के जरिए ही मिलेगा। राज्य सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी इस योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर उसके 12वीं उत्तीर्ण होने तक विभिन्न किश्तों में पच्चास हजार रुपए दिए जा रहे हैं। विगत एक जून 2016 से प्रारंभ हुई योजना का प्रारंभिक भुगतान वर्तमान में ऑनलाइन ओजस सॉफ्टवेयर के जरिए किया जा रहा है। अब योजना का लाभ लेने के लिए भामाशाह कार्ड देना होगा और यह निर्णय 15 मई से लागू होगा।
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने एवं उनके स्वास्थ्य तथा शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए एक जून 2016 से प्रदेश में मुख्यमंत्री राजश्री योजना प्रारंभ की गई। इस योजना के तहत एक जून या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाएं लाभ की पात्र हैं और योजना का लाभ केवल राजस्थान मूल की प्रसूताओं को दिया जा रहा है। सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि राजकीय अथवा अधिस्वीकृत चिकित्सा संस्थान में जन्म लेने वाली बालिकाओं को जन्म पर 2500 रुपए और उसकी प्रथम वर्षगांठ पर पूर्ण टीकाकरण होने के बाद 2500 रुपए दिए जाते हैं। इसके बाद राजकीय विद्यालय में प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर चार हजार रुपए, राजकीय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश लेने पर पांच हजार रुपए और 10 में प्रवेश लेने पर 11 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। इसके बाद 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं को 25 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। अब योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही का भामाशाह कार्ड होना अनिवार्य है। गर्भवती महिला प्रसव पूर्व जांच के दौरान भामाशाह कार्ड व भामाशाह कार्ड से जुड़ा बैंक खाते का विवरण निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र पर एएनएम, आशा या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अथवा राजकीय चिकित्सा संस्थान में जमा करवाएं। जिन लाभार्थी महिलाओं ने भामाशाह नामांकन नहीं करवाया है वे अपने निकटतम ई-मित्र केंद्र से भामाशाह कार्ड बनवाकर विवरण चिकित्सालय में उपलब्ध करवाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें