आज से मिशन इंद्रधनुष का दूसरा चरण
-बच्चों को नौ बीमारियों से बचाने की कवायद
श्रीगंगानगर। मिशन इंद्रधनुष का दूसरा चरण सोमवार से शुरू होगा। बच्चों को नौ बीमारियों से बचाने के लिए शुरू किया गया यह अभियान राज्यस्तर से सादुलशहर ब्लॉक में चलाने का निर्णय लिया गया है लेकिन जिलास्तर से इसे पूरे जिले में चलाया जा रहा है। हर माह की सात तारीख से शुरू होने वाला यह कार्यक्रम इस बार रविवार के चलते आठ तारीख से शुरू होकर आगामी सात दिन तक चलेगा। आरसीएचओ डॉ. वीपी असीजा ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ ही सभी बीडीओ एवं आईसीडीएस विभाग के अधिकारियों को मिशन के चलते पाबंद किया कि वे बेहतर समन्वय बनाते हुए कार्यक्रम के प्रति गंभीरता दिखाएं। वहीं वंचित बच्चों के परिजनों को टीकाकरण सत्र की सूचना देने के लिए आशा सहयोगिनियों को निर्देशित किया गया है। मिशन इंद्रधनुष के तहत नियमित टीकाकरण के अलावा वहां सत्र आयोजित किए जाएंगे जहां अक्सर सत्र नहीं होते और बच्चे टीकाकरण से वंचित रह जाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें