बुधवार, 14 जून 2017

दस्त नियंत्रण पखवाड़ा आज से 
-जिला मुख्यालय सहित खण्ड मुख्यालयों पर होगा शुभारंभ, वीसी सुबह दस बजे से
श्रीगंगानगर। राष्ट्रीय गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम सोमवार से शुरु होगा। जिला मुख्यालय पर पुरानी आबादी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह नौ बजे यूआईटी चैयरमेन संजय महिपाल नौनिहालों को ओआरएस व जिंक टेबलेट देकर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इस मौके पर आरसीएचओ डॉ. वीपी असीजा, केंद्र प्रभारी डॉ. दीपिका मोंगा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहेंगे। वहीं खण्ड मुख्यालयों सहित सीएचसी व पीएचसी पर भी सुबह नौ बजे जनप्रतिनिधियों से शुभारंभ करवाया जाएगा। सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि सुबह दस बजे वीडियो कॉन्फें्रसिंग के जरिए स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता राज्यभर के सभी स्वास्थ्य अधिकारियों के मुखातिब होंगी। जिसमें दस्त नियंत्रण अभियान को लेकर विस्तार से चर्चा के साथ ही ऑनलाइन शुभारंभ भी किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें