सोमवार, 10 जुलाई 2017

विश्व जनसंख्या दिवस मंगलवार को, होंगे जागरूकता कार्यक्रम
-मुख्य समारोह जिला चिकित्सालय परिसर में, उत्कृष्ट होंगे पुरस्कृत
श्रीगंगानगर। विश्व जनसंख्या दिवस पर मंगलवार को जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। मुख्य समारोह जिला चिकित्सालय परिसर मेें सुबह साढ़े दस बजे आयोजित होगा, जहां बतौर अतिथि प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। इस मौके पर जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही परिवार कल्याण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों व पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश मेहत्ता ने बताया कि इस बार घड़साना पंचायत समिति जिले में अव्वल रही, जिसे मंगलवार को जिला समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। घड़साना के साथ ही हर पंचायत समिति में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर एक-एक ग्राम पंचायत को पुरस्कृत किया जाएगा। समारोह में श्रीगंगानगर पंचायत समिति की 21जीजी, सादुलशहर की नूरपुरा, श्रीकरणपुर की तीन ओ, पदमपुर की सांवतसर, रायसिंहनगर की खाटां, सूरतगढ़ की भगवानसर, अनूपगढ़ की 54 जीबी और घड़साना की दो एसटीआर को पुरस्कृत किया जाएगा। इन ग्राम पंचायतों के सरपंच पुरस्कार ग्रहण करेंगे। इसी तरह इस बार स्वास्थ्य केंद्रों में गजसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने परिवार कल्याण में बेहतरीन कार्य किया, जिस पर प्रभारी अधिकारी डॉ. केएल मादनपोतरा पुरस्कार ग्रहण करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें