परिवार सीमित नहीं किया तो होगा ‘जनसंख्या विस्फोट’
-विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित हुआ जिलास्तरी समारोह, उत्कृष्ट हुए पुरस्कृत
श्रीगंगानगर। यदि समय रहते हमने परिवार कल्याण के प्रति ध्यान नहीं दिया और परिवार सीमित नहीं रखा तो देश में जनसंख्या विस्फोट निश्चित है। क्योंकि मिनट-दर-मिनट आबादी बढ़ती जा रही है जिस कारण हर तरह के संसाधन कम होते जा रहे हैं। खाद्य पदार्थों से लेकर अन्य आवश्यक वस्तुएं कम होती जाएंगी यदि यूं ही जनसंख्या बढ़ती रही तो। ये गंभीर विचार मंगलवार को विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में आयोजित जिलास्तरीय समारोह में वक्ताओं ने रखे। जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि यूआईटी चैयरमेन संजय महिपाल, एडीएम प्रशासन नखतदान सिंह बाहरठ, पीएमओ डॉ. सुनीता सरदाना, एसीएमएचओ डॉ. मुकेश मेहत्ता, डिप्टी कंट्रोलर डॉ. प्रेम बजाज, नर्सिंग अधीक्षक प्रेम कुल्हरी सहित अन्य जन मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन नर्सिंग यूनियन के अध्यक्ष रवींद्र शर्मा ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चैयरमेन श्री महिपाल ने कहा कि शिक्षा के अभाव में जनसंख्या बढ़ोतरी हो रही है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंख्या नियंत्रण नहीं हो पा रही है, जो गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इस बढ़ोतरी के कारण खाद्य पदार्र्थों की किल्लत कभी भी हो सकती है,क्योंकि यदि किसी दूसरे देश ने ऐेसे आवश्यक पदार्थों का निर्यात बंद कर दिया तो स्थिति गंभीर हो जाएगी। इसी तरह डीजल-पेट्रोल पर यदि विदेशी पाबंदी लगा दें तो हमारी आर्थिक स्थिति निढाल हो जाएगी। निश्चित ही हम सबकी जिम्मेदारी बनती है हम न केवल खुद जनसंख्या वृद्धि के प्रति गंभीर हों, बल्कि अन्य लोगों को भी जागरूक करें। कार्यक्रम अध्यक्ष नखतदान सिंह बारहठ ने कहा कि सामूहिक जिम्मेदारी निभाते हुए हमें जनसंख्या नियंत्रण को लेकर प्रयास करने चाहिए ताकि हमारा देश दुनिया का सर्वेश्रेष्ठ देश बन सके। पीएमओ डॉ. सरदाना ने अतिथियों का स्वागत करते हुए जिलास्तरीय समारोह पर प्रकाश डाला। एसीएमएचओ डॉ. मेहता ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि छाया व अंतरा नए कार्यक्रम प्रारंभ किए जा रहे हैं जिस कारण अस्थाई साधन सहज उपलब्ध होंगे। इसी तरह अन्य अस्थाई व स्थाई साधनों की व्यवस्था पूर्व की भांति जारी रहेंगी। डीसी डॉ. बजाज ने जिला अस्पताल में कम संसाधनों के बावजूद दी जा रही बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आमजन व जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि वे अस्पताल प्रशासन का व्यापक सहयोग करें ताकि आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने में कोई परेशानी न हो।
ये हुए पुरस्कृत

कार्यक्रम के दौरान जिले में अव्वल रहने पर घड़साना पंचायत समिति को पुरस्कृत किया गया। दो लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र प्रधान ने ग्रहण किया। इसी तरह श्रीगंगानगर पंचायत समिति की 21जीजी, सादुलशहर की नूरपुरा, श्रीकरणपुर की तीन ओ, पदमपुर की सांवतसर, रायसिंहनगर की खाटां, सूरतगढ़ की भगवानसर, अनूपगढ़ की 54 जीबी और घड़साना की दो एसटीआर को पुरस्कृत किया गया। सरपंचों ने विभाग की ओर से जारी किए गए एक लाख रुपए व प्रशस्ति पत्र ग्रहण किया। वहीं गजसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने परिवार कल्याण में बेहतरीन कार्य कर उत्कृष्टता का पुरस्कार हासिल किया।
बेटियां बचाने पर हुई चर्चा
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बेटी बचाओ अभियान को लेकर भी चर्चा की। मुख्य अतिथि यूआईटी चैयरमेन संजय महिपाल ने कहा कि जनंख्या नियंत्रण के चक्कर में कहीं बेटियों की बली मत दे देना। बेटियां बचाना समाज व देश के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि केवल सोच बदलने की जरूरत है, बेटी हो या बेटा बच्चे एक या दो ही अच्छे होते हैं। एडीएम श्री बारहठ ने कहा कि बेटियों बचेंगी तभी समाज बचेगा। वक्ताओं ने जिलास्तर पर हुए डीकॉय ऑपरेशन व जागरूकता कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे जिले में बेहतर कार्य हो रहा है बस समाज को चाहिए कि वह भी इस पूनित कार्य में शामिल होकर बेटी बचाएं और कन्या भू्रण हत्या करने वालों को जेल पहुंचाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें