मंगलवार, 5 सितंबर 2017

कैंसर व शुगर जांच शिविर
-ओडक़ी व शिवपुर में 227 की हुई स्वास्थ्य जांच, 11 संभावित कैंसर मरीज
श्रीगंगानगर।  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एनसीडी अनुभाग की ओर से मंगलवार को ग्राम पंचायत ओडक़ी व शिवपुर में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। ग्राम पंचायत स्तर पर लगाए जा रहे इन आउटरीच शिविरों में संभावित कैंसर और शुगर व उच्चरक्तचाप की जांच की जा रही है। वहीं इस दौरान आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। शिविरों का डीपीओ सोनिया चुग व अर्श बराड़ ने निरीक्षण किया। 
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि विभाग की ओर से ग्राम पंचायतों में लगातार आउटरीच शिविर लगाकर कैंसर के संभावित मरीज जांचे जा रहे हैं, जिनको बाद में श्रीगंगानगर और फिर हायर सेंटर में रैफर करते हैं। इसी तरह सभी आने वालों की शुगर व उच्चरक्तचाप की जांच की जा रही है। मंगलवार को ओडक़ी में 112 और शिवपुर में 115 लोगों की जांच की गई। ओडक़ी में 11 लोगों में संभावित कैंसर पाया गया, जिनकी जांच के बाद सही पुष्टि होगी। इस दौरान तपोवन वैन के जरिए सैंपल लिया गया। डॉ. बंसल ने बताया कि आने वाले दिनों में भी विभाग की ओर से ग्राम पंचायतों में आउटरीच शिविर जारी रहेंगे। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें