शहरी स्वास्थ्य केंद्र का नवाचार, मरीजों को मिलेगी सेहत डायरी
-पुरानी आबादी पीएचसी प्रभारी के प्रयासों से तैयार हुई डायरी, जिला प्रमुख ने किया विमोचन
श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अब बीपी व शुगर मरीजों को सेहत डायरी दी जाएगी, जिसमें उनकी दवाओं से लेकर सेहत जांच तक का ब्यौरा शामिल होगा। संभवत: राज्य के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जिले का पुरानी आबादी स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहला ऐसा केंद्र होगा, जहां सेहत डायरी शुरू की गई है। शुक्रवार को इस केंद्र पर जिला प्रमुख प्रियंका श्योराण, सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल, समाजसेवी दुर्गा स्वामी, सुशील श्योराण, शंकर असवाल व केंद्र प्रभारी डॉ. दीपिका मोंगा ने डायरी का विमोचन किया। इसी दौरान अतिथियों ने मरीजों को सेहत डायरियां बांटी।
बीपी व शुगर मरीजों को मिलेगी राहत
केंद्र प्रभारी डॉ. दीपिका मोंगा ने बताया कि उच्च रक्तचाप (बीपी) व मधुमेह (शुगर) के मरीजों को यह डायरी दी जाएगी। इसमें दवा व जांच दोनों नियमित रूप से लिखी जाएगी, जिससे मरीजों को भविष्य में पर्ची रखने का झंझट नहीं होगा। साथ ही विगत उपचार क्या दिया, इसकी जानकारी भी डायरी के जरिए चिकित्सक को आसानी से मिलेगी जिससे मरीज की सेहत सुधार का तथ्य तैयार होगा। वहीं डायरी में बीपी व शुगर से बचने के उपाय बताए गए हैं। इनसे बचने के लिए मरीज क्या खाए, क्या नहीं खाए और कौनसा व्यायाम करे यह जानकारी भी दी गई है। मरीजों को स्वस्थ आदतों के बारे में बताया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें