रविवार, 2 दिसंबर 2018

इस माह लगेंग 59 स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार कल्याण शिविर
- पुरुष नसबंदी पर रहेगा विशेष जोर, जिला अस्पताल में चार, 10, 18 व 26 दिसंबर को शिविर 
श्रीगंगानगर। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से दिसंबर माह में 59 परिवार कल्याण शिविर लगाए जाएंगे। इस दौरान महिला एवं पुरुषों की नसबंदी की जाएगी। शिविरों के सफल व गुणवत्तापूर्ण आयोजन के लिए विभाग ने अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है एवं पाबंद किया है कि किसी भी तरह की लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। पुरुष नसबंदी पखवाड़े के चलते इस बार पुरुष नसबंदी अधिक करवाने का भी विभाग ने लक्ष्य रखा है। 
एसीएमएचओ डॉ. मुकेश मेहता ने बताया कि दो दिसंबर को पीएचसी घमूड़वाली व शिवपुर, चार सितंबर को जिला अस्पताल में, पांच को सीएचसी श्रीविजयनगर व पीएचसी फकीरवाली में, आठ को हिंदुमलकोट, पतरोड़ा व रायसिंहनगर, नौ को सीएचसी अनूपगढ, दस को जिला अस्पताल, पीएचसी सरदारगढ़ व मोरजण्डा, 11 सितंबर को केसरीसिंहपुर, पीएचसी सोमासर व महियांवाली, 12 को सीएचसी सादुलशहर, पीएचसी ख्यालीवाला व रोजड़ी, 13 को सीएचसी घड़साना व पीएचसी मांझुवास, 14 को पीएचसी मिर्जेवाला व जैतसर, 15 को सीएचसी सूरतगढ़, रायसिंहनगर व पीएचसी रतेवाला, 16 को पीएचसी लालगढ़ बीरमाना, 17 को सीएचसी राजियासर, डाबला व पीएचसी 17 जेड, 18 को जिला अस्पताल व सीएचसी श्रीकरणपुर, 19 को पीएचसी कमरानिया, 20 को पीएचसी सुखचैनपुरा व ढाबां, 21 को श्रीविजयनगर, चूनावढ़ व हाकमाबाद, 22 को सीएचसी सादुलशहर, 23 को अनूपगढ़, रायसिंहनगर, पीएचसी नाहरांवाली व चकमहाराजका, 24 को रामसिंहपुर व समेजा कोठी, 25 को सीएचसी पदमपुर, पीएचसी ठुकराना व जोगीवाला, 26 को जिला अस्पताल व पीएचसी डूंगरसिंहपुरा, 27 को गजसिंहपुर, सूरतगढ़ व कोनी, 28 को घड़साना व मम्मड़, 29 सीएचसी रावला, 30 दिसंबर को पीएचसी 365 आरडी व सीएचसी रायसिंहनगर में परिवार कल्याण शिविर लगाए जाएंगे।

शनिवार, 1 दिसंबर 2018

आरबीएसके शिविरों में लाभान्वित हो रहे स्टूडेंट्स
-कार्मिकों की कर्मठता के चलते नौनिहालों को बचाया जा रहा है बीमारियों से 
श्रीगंगानगर। स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जरिए इन दिनों स्टूडेंट्स को लाभान्वित किया जा रहा है। पहली बार ऐसा हुआ है कि इन शिविरों में पांच सौ से अधिक बच्चे इलाज करवाने पहुंच रहे हैं। शिविरों को लेकर आरबीएसके टीमें जी-जान से जुटी हैं और निश्चित ही इन कार्मिकों की बदौलत बच्चों को विभिन्न बीमारियां से बचाया जा रहा है। शनिवार को पदमपुर में लगे शिविर में 688 बच्चे इलाज के लिए पहुंचे, जिन्हें चिकित्सकों ने जांच कर उपचारित किया। टीम में शामिल डॉक्टरों, फार्मासिस्ट, एएनएम, विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित बीसीएमओ व बीपीएम अहम योगदान दे रहे हैं।
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि आरबीएसके शिविर 14 नवंबर से प्रारंभ हुए हैं, जो दस दिसंबर तक चलेंगे। पहला शिविर लालगढ़ में लगा जहां 254 बच्चों का उपचार किया गया, इसी तरह रावला में 300, शिवपुर में 386, रिड़मलसर में 225, सूरतगढ़ में 300, रायसिंहनगर में 354, अनूपगढ़ में 265,  घड़साना में 341, सादुलशहर में 661, समेजा कोठी में 338, श्रीकरणपुर में 409 और पदमपुर में 688 बच्चों की जांच एवं उपचार हुआ। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में बच्चों की सेहत जांच के साथ ही उन्हें अपनी बेहतर सेहत के लिए जागरूक किया जाता है। यहां बेहतर उपकरणों के जरिए न केवल उनकी जांच की जाती है बल्कि मौके पर ही विशेषज्ञ चिकित्सक उनका उपचार करते हैं। डॉ. बंसल ने बताया कि तीन दिसंबर को चूनावढ़, चार को श्रीविजयनगर, पांच को केसरीसिंहपुर, आठ को गजसिंहपुर एवं दस दिसंबर को राजियासर में आरबीएसके शिविर लगाया जाएगा।  

विश्व एड्स दिवस पर हुए जागरूकता कार्यक्रम
-युवाओं में जरूरी है जागरूकता, भ्रांतियों से न हो भ्रमित
श्रीगंगानगर। विश्व एड्स दिवस पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में विभिन्न जागरूकता किए गए। मुख्य आयोजन स्थानीय अंबेडकर कॉलेज, डीएवी कॉलेज व गुुरुनानक गल्र्स कॉलेज में आयोजित किया गया, जहां विभागीय अधिकारियों ने युवाओं को जागरूक किया एवं आह्वान किया कि वे एड्स के प्रति फैली भ्रांतियों से भ्रमित न हों और अन्य जन को भी जागरूक करें। वहीं विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को भी जिला स्वास्थ्य भवन में दीप प्रज्जवलित कर एड्स के प्रति आमजन को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई।
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि एचआईवी-एड्स के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व एड्स दिवस पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला मुख्यालय सहित सभी खण्ड मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। शनिवार को अंबेडकर कॉलेज, डीएवी कॉलेज एवं श्रीगुरुनानक गल्र्स पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रमों में डॉक्टर पुष्पेंद्र कुमार व सुपरवाइजर नवल किशोर ने युवाओं को एचआईवी संबंधी जानकारी देते हुए भ्रांतियों के संबंध में जागरूक किया। उन्होंने आह्वान किया कि युवा इस बीमारी से न केवल खुद बचें बल्कि अन्य जन को भी जागरूक करें। इस दौरान छात्र-छात्राओं को शपथ भी दिलाई गई। वहीं शनिवार को जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।