विश्व एड्स दिवस पर हुए जागरूकता कार्यक्रम
-युवाओं में जरूरी है जागरूकता, भ्रांतियों से न हो भ्रमित
श्रीगंगानगर। विश्व एड्स दिवस पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में विभिन्न जागरूकता किए गए। मुख्य आयोजन स्थानीय अंबेडकर कॉलेज, डीएवी कॉलेज व गुुरुनानक गल्र्स कॉलेज में आयोजित किया गया, जहां विभागीय अधिकारियों ने युवाओं को जागरूक किया एवं आह्वान किया कि वे एड्स के प्रति फैली भ्रांतियों से भ्रमित न हों और अन्य जन को भी जागरूक करें। वहीं विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को भी जिला स्वास्थ्य भवन में दीप प्रज्जवलित कर एड्स के प्रति आमजन को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई।
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि एचआईवी-एड्स के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व एड्स दिवस पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला मुख्यालय सहित सभी खण्ड मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। शनिवार को अंबेडकर कॉलेज, डीएवी कॉलेज एवं श्रीगुरुनानक गल्र्स पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रमों में डॉक्टर पुष्पेंद्र कुमार व सुपरवाइजर नवल किशोर ने युवाओं को एचआईवी संबंधी जानकारी देते हुए भ्रांतियों के संबंध में जागरूक किया। उन्होंने आह्वान किया कि युवा इस बीमारी से न केवल खुद बचें बल्कि अन्य जन को भी जागरूक करें। इस दौरान छात्र-छात्राओं को शपथ भी दिलाई गई। वहीं शनिवार को जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें