शनिवार, 10 सितंबर 2016

‘‘तंबाकू मुक्त हो गंगानगर हमारा, गांव-गांव पहुंच रहा यह नारा’’
-जिले के तीन ब्लॉकों में लोककलाओं के माध्यम से हो रहे हैं जागरूकता कार्यक्रम
श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले को तंबाकू मुक्त करने के लिए विभिन्न गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विभाग द्वारा लोक कलाकारों के माध्यम से सांस्कृतिक व नुक्कड़ नाटकों के जरिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान उन्हें तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों, गंभीर परिणामों से अवगत करवाते हुए जानलेवा बीमारी कैंसर के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। बहरहाल, ये कार्यक्रम जिले के तीन ब्लॉकों में चलाए जा रहे हैं और जल्द ही जिले के सभी ब्लॉकों में इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि तंबाकू के प्रति आमजन का जागरूक होना बेहद जरूरी है, क्योंकि इससे न केवल आर्थिक, बल्कि सामाजिक, मानसिक व शारीरिक नुकसान हो रहा है। 
सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि विभाग के तंबाकू अनुभाग की ओर से चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को सादुलशहर के नेशनल पब्लिक स्कूल, श्रीगुरूनानक पब्लिक स्कूल एवं मालवीय स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं रविवार को सादुलशहर के ही बस स्टेण्ड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आगामी 14 सितंबर को सादुलशहर के विभिन्न सरकारी व निजी स्कूलों सहित मुख्य स्थलों पर और 15 सितंबर को लालगढïï़ के विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम की मोनिटरिंग तंबाकू सेल के सलाहकार अजयसिंह शेखावत, सामाजिक कार्यकर्ता निपेन शर्मा एवं डीईओ त्रिलोकेश्वर शर्मा कर रहे हैं। तीनों कार्मिक नियमित रूप से स्कूलों में बच्चों के बीच जाकर प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित करवा रहे हैं और साथ ही विजेताओं को मौके पर ही पुरस्कृत किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न स्कूलों में रैली निकालकर आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है, जहां रैली के दौरान ‘तंबाकू मुक्त हो गंगानगर हमारा, गांव-गांव पहुंचे यही नारा, तंबाकू को त्यागो, अपनों से न दूर भागो, तंबाकू छोड़ोगे तो घर को जोड़ोगे’ आदि नारों से बच्चे माहौल को तंबाकू विरोधी बना देते हैं। विभाग की ओर से अभी तक श्रीगंगानगर व श्रीकरणपुर में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, वहीं इन दिनों सादुलशहर में कार्यक्रम हो रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें