

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तंबाकू सेल की ओर से जिले में व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विभाग की ओर से 22 अगस्त 2016 से शुरू किए गए ये जागरूकता कार्यक्रम आगामी 15 सितंबर तक निरंतर चलेंगे। इस दौरान नुक्कड़ नाटक एवं संगीत के जरिए जहां कार्यक्रम को मनोरंजक बनाया जाता है, वहीं प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता आदि के जरिए बच्चों को भी प्रोत्साहित किया जाता है। अनुभाग के सामाजिक कार्यकर्ता नीपेन शर्मा, डीईओ त्रिलोकेश्वर शर्मा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नियमित रूप से जुटे हुए हैं। वहीं सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल के निर्देशन में जिला सलाहकार अजय शेखावत कार्यक्रम की मोनिटरिंग कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें