
जिले की घड़साना टीम राज्यस्तर पर पुरस्कृत-आरबीएसके के तहत किया बेहतर कार्य, दो चिकित्सकों का हुआ सम्मान
श्रीगंगानगर। जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बेहतर कार्य करने पर घड़साना टीम राज्यस्तर पर पुरस्कृत हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से गांधी जयंती के उपलक्ष में आयोजित स्वास्थ्य समारोह में टीम में शामिल दो चिकित्सकों का चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़, एनएचएम के मिशन निदेशक नवीन जैन एवं सहित अन्य अतिथियों ने सम्मान किया। टीम ने ११ जुलाई २०१६ से ३० सितंबर २०१६ तक आठ हजार १६ बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आरबीएसके सॉफ्टवेयर में ऑनलाइन एंट्री दर्ज करवाई। इस टीम की कर्मठता की बदौलत अनेक बच्चों की न केवल बीमारियां चिन्हित हो पाई, बल्कि उन्हें राज्य सरकार द्वारा नि:शुल्क उपचार भी मिला। सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि टीम में शामिल आयुष चिकित्सक डॉ. नमृता सिंह और डॉ. रामस्वरूप, सयाहक स्टाफ पालचंद एवं शारदा शामिल थे। आरबीएसके प्रभारी डॉ. भारत भूषण ने बताया कि टीम ने हृदय संबंधित बीमारी से पीडि़त सात बच्चों को चिन्हित किया, जिनमें से पांच बच्चों में हृदय संबंधी बीमारी की पुष्टि हुई। इसी टीम ने कई बच्चे कटे तालू एवं कटे होंठ के भी चिन्हित किए, जिनका नि:शुल्क उपचार भी हुआ। उल्लेखनीय है कि घड़साना टीम द्वारा बेहतर कार्य करने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ और एनएचएम के मिशन निदेशक नवीन जैन ने टीम की हौसला अफजाई करते हुए वीसी में दूसरी टीमों को इनसे सीखने के लिए प्रेरित कर चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें