‘‘युवा ही धो सकते हैं इस कलंक को’’
-स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में सुरेंद्रा डेंटल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने ली बेटी बचाने की शपथ
श्रीगंगानगर। युवाओं की बदौलत देश और समाज बदल रहा है। हर तबके में बदलते दौर के पीछे युवाओं का ही योगदान है तो ऐसे में बेटी बचाओ अभियान में भी युवाओं की सहभागिता अहम साबित हो सकती है। युवाओं को जाति, धर्म, वर्ग और क्षेत्रवाद से ऊपर उठते हुए बेटी बचाओ अभियान में देशव्यापी योगदान देना चाहिए। कुछ ऐसे ही ओजस्वी और प्रेरणादायी विचार शुक्रवार को वक्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग के आईईसी एवं पीसीपीएनडीटी अनुभाग की ओर से सुरेंद्रा डेंटल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान एसीएमएचओ डॉ. मुकेश मेहत्ता, कॉलेज प्रबंधक सूरज अग्रवाल, पीसीपीएनडीटी प्रभारी रणदीपसिंह और सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने विचार व्यक्त किए। वहीं डॉ. सुनील बिश्रोई, धीरज सैन सहित कॉलेज के चंद्रकिरण गोदारा, रमनदीप कौर, ज्योति रगिता और मयूर वर्मा मौजूद रहे।
ली शपथ, दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के दौरान अतिथिगणों सहित सभी स्टूडेंट्स ने बेटी बचाओ अभियान के तहत शपथ ली कि वे कभी भी कन्या भू्रण हत्या नहीं करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। वहीं स्टूडेंटï्स ने मोमबती जलाकर उन बेटियों को श्रद्धांजलि दी, जिनका कोख में कत्ल कर दिया गया। स्टूडेंटï्स ने भावुक होते कहा कि वे इस मुहिम को आगे से आगे बढ़ाने में हर संभव प्रयास करेेंगे। इसी दौरान स्टूडेंट्स ने कामना की कि भगवान उन चिकित्सकों को सद्बुद्धि दे जो कन्या भू्रण हत्या जैसा जघन्य अपराध करने में संलिप्त है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें