शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2016

‘‘युवा ही धो सकते हैं इस कलंक को’’
-स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में सुरेंद्रा डेंटल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने ली बेटी बचाने की शपथ
श्रीगंगानगर। युवाओं की बदौलत देश और समाज बदल रहा है। हर तबके में बदलते दौर के पीछे युवाओं का ही योगदान है तो ऐसे में बेटी बचाओ अभियान में भी युवाओं की सहभागिता अहम साबित हो सकती है। युवाओं को जाति, धर्म, वर्ग और क्षेत्रवाद से ऊपर उठते हुए बेटी बचाओ अभियान में देशव्यापी योगदान देना चाहिए। कुछ ऐसे ही ओजस्वी और प्रेरणादायी विचार शुक्रवार को वक्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग के आईईसी एवं पीसीपीएनडीटी अनुभाग की ओर से सुरेंद्रा डेंटल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान एसीएमएचओ डॉ. मुकेश मेहत्ता, कॉलेज प्रबंधक सूरज अग्रवाल, पीसीपीएनडीटी प्रभारी रणदीपसिंह और सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने विचार व्यक्त किए। वहीं डॉ. सुनील बिश्रोई, धीरज सैन सहित कॉलेज के चंद्रकिरण गोदारा, रमनदीप कौर, ज्योति रगिता और मयूर वर्मा मौजूद रहे।
इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि युवाओं को संबोधित करते हुए अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश मेहता ने कहा कि यदि युवा ठान ले तो वो दिन दूर नहीं जब लिंगानुपात पर जागरूकता कार्यक्रमों की जरूरत ही नहीं रहेगी। क्योंकि युवाओं की बदौलत कन्या भू्रण हत्या व लिंग जांच पर पूर्णत: अंकुश लगाई जा सकती है और जिले पर लगे कन्या भू्रण हत्या के कलंक को मिटाया जा सकता है। कार्यक्रम में मुखबिर योजना, टोल फ्री नंबर एवं पीसीपीएनडीटी अधिनियम की जानकारी देते हुए पीसीपीएनटी प्रभारी रणदीपसिंह ने बताया कि राज्य सरकार कन्या भू्रण हत्या एवं लिंग जांच संबंधी सूचना देने पर मुखबिर योजना के तहत दो लाख रूपए तक की प्रोत्साहन राशि दे रही है। आमजन कहीं से भी, किसी भी क्षेत्र में हो रही इस तरह की अवांछित गतिविधियों की जानकारी विभाग के टोल फ्री नंबर 104 पर दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिनियम का उल्लघंन करने वाले चिकित्सकों पर विभाग लगातार शिकंजा कस रहा है। अधिनियम के तहत कन्या भू्रण हत्या, लिंग जांच सहित अन्य उल्लंघन पर तीन से पांच साल की सजा तथा दस हजार रूपए जुर्माने का प्रावधान है। सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने स्टूडेंटï्स से सवाल-जवाब करते हुए उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने ब्रांड एम्बेसडर सहित राज्य सरकार द्वारा बेटी बचाओ अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। कॉलेज प्रबंधक सूरज अग्रवाल ने कहा कि वे विभाग के साथ मिलकर बेटी बचाओ अभियान के तहत लगातार अभियान चलाएंगे ताकि इस जागरूकता कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
ली शपथ, दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के दौरान अतिथिगणों सहित सभी स्टूडेंट्स ने बेटी बचाओ अभियान के तहत शपथ ली कि वे कभी भी कन्या भू्रण हत्या नहीं करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। वहीं स्टूडेंटï्स ने मोमबती जलाकर उन बेटियों को श्रद्धांजलि दी, जिनका कोख में कत्ल कर दिया गया। स्टूडेंटï्स ने भावुक होते कहा कि वे इस मुहिम को आगे से आगे बढ़ाने में हर संभव प्रयास करेेंगे। इसी दौरान स्टूडेंट्स ने कामना की कि भगवान उन चिकित्सकों को सद्बुद्धि दे जो कन्या भू्रण हत्या जैसा जघन्य अपराध करने में संलिप्त है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें