शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2016

शिविरों में मिली स्वास्थ्य सुविधा, हुए जागरूक
-भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रति आमजन में रही उत्सुकता, सीएमएचओ ने किया निरीक्षण
श्रीगंगानगर। राज्य सरकार की ओर से जिले में शुक्रवार को जन कल्याण पंचायत शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अहम भूमिका रही। विभागीय टीमों ने आमजन को जहां स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई और मरीजों का उपचार किया, वहीं आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं के प्रति जागरूक भी किया गया। इस दौरान आमजन मुख्यत: भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी लेते हुए नजर आए। खासकर इस योजना की प्रचार-प्रसार सामग्री को हर ग्रामीण ने हासिल की और योजना के तहत शामिल अस्पतालों की जानकारी प्राप्त की। शिविर में नियुक्त स्वास्थ्य कार्मिकों ने ग्रामीणों की जिज्ञासाओं को दूर करते हुए उन्हें योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
 सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने विभिन्न जन कल्याण पंचायत शिविरों का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी जा रही सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने कार्मिकों को सख्त निर्देश दिए कि वे शिविरों के दौरान आमजन को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाएं। इसी तरह आरसीएचओ डॉ. वीपी असीजा, डीपीएम विपुल गोयल, डीएसी रायसिंह सहारण आदि ने शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। शुक्रवार को श्रीगंगानगर खण्ड के गांव 13 जी एवं 27 जीजी, श्रीकरणपुर खण्ड के रडेवाला व नौ एफए, पदमपुर के 35 बीबी व पांच बीबीए, रायसिंहनगर खण्ड के समेजा व 75 एनपी, अनूपगढ़ के नौ एलएमबी व 20 एलएम, घड़साना के 13 एमडी व दो एमएलडी, श्रीविजयनगर खण्ड के 18 एएस व 17 जीबी, सूरतगढ़ के सरदारपुरा व रामसरा और सादुलशहर खण्ड के डूंगरसिंहपुरा एवं गणेशगढ़ में शिविर लगाए गए। आगामी शुक्रवार को श्रीगंगानगर खण्ड के गांव जोधेवाला व चूनावगढ़, श्रीकरणपुर खण्ड के मुकन व 61 एफ, पदमपुर के सात डीडी व 20 बीबीए, रायसिंहनगर के 71 आरबी व फौजूवाला, अनूपगढ़ खण्ड के दो एलएम, घड़साना के दो जीएमबी व पांच एमएलडी, श्रीविजयनगर के दो जीबीए व 24 जीबी, सूरतगढ़ के मानेवाला व सादकवाला और सादुलशहर खण्ड के ताखरांवाली और 15 ए गांव में पंचायत शिविर लगाए जाएंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें