शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2016

सिलिकोसिस को लेकर बरतें गंभीरता - सीएमएचओ
मासिक समीक्षा बैठक में लापरवाही पर कार्मिकों को लगाई फटकार


श्रीगंगानगर। सिलिकोसिक को लेकर सभी बीसीएमओ सहित अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों को गंभीरता बरतने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेश बंसल ने निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को पाबंद करते हुए कहा कि सिलिकोसिस को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जिला क्षय रोग अधिकारी को निर्देशित किया कि वे कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस जारी करें। ये आदेश सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने जिला स्वास्थ्य भवन में आयोजित टीबी कार्यक्रम की बैठक में जारी किए।

सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि सीएमएचओ डॉ. बंसल ने सिलिकोसिस से संबंधित कार्रवाई करने और उसका नियमित फॉलोअप करने का आदेश सभी अधिकारियों जारी किया है। साथ ही अब सिलिकोसिक और सीबीनाट से संबंधित एक बैठक जल्द ही जिला अस्पताल में करवाने के लिए डीटीओ का कहा गया है। इसके अलावा सभी एमओ, एएनएम, जीएनएम, एलटी आदि को डॉट्स एवं डॉट्स प्लस का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे इस क्षेत्र में बेहतर कार्य कर सके। सिलिकोसिस एवं टीबी के लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए भी अधिकारियों व कर्मचारियों को पाबंद किया गया है। वहीं अब निजी चिकित्सालयों को पाबंद किया जाएगा कि वे टीबी मरीजों को जिला क्षय निवारण केंद्र में अवश्य भेजें ताकि वहां मरीजों की नि:शुल्क जांच एवं उपचार हो सके। यही नहीं स्वास्थ्य विभाग टीबी मरीजों का फॉलोअप भी करता है ताकि उन्हें वापिस टीबी न हो और वे दूसरों में टीबी न फैलाएं। सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. साक्षी महता, बीसीएमओ डॉ. मोहनलाल सोलंकी, डॉ. मनोज अग्रवाला सहित डॉ. गुंजन, नरेश सिंह भदोरिया एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें