गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016

आरबीएसके शिविर में हुआ नि:शुल्क उपचार
-आरसीएचओ ने किया आकस्मिक निरीक्षण, आगे भी लगेंगे शिविर
श्रीगंगानगर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गुरूवार को चूनावढ़ में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए इस शिविर में सुरेंद्र डेंटल कॉलेज की टीम ने सहयोग किया। शिविर में 209 बच्चे पहुंचे, जिनमें से 100 बच्चों का नि:शुल्क उपचार किया गया, जबकि 58 बच्चों को जिला अस्पताल और 51 बच्चों को सहयोगी निजी चिकित्सालय में रैफर किया गया। शिविर का आरसीएचओ डॉ. वीपी असीजा एवं बीसीएमओ डॉ. सोनाली सारस्वत ने आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि विभाग की ओर से डॉ. भारत भूषण, डॉ. करण आर्य, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश अरोड़ा, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. जीविका कटारिया, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. टेकचं, बहल हॉस्पीटल की डॉ. पल्लवी सहारण एवं सुरेंद्रा डेंटल कॉलेज के डॉ. अनमोल माथुर ने अपनी सेवाएं दी। सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे आरबीएसके के तहत विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन विभाग के साथ किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार को चूनावढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में बहल हॉस्पीटल की ओ रर से 13 बच्चों को नि:शुल्क चश्में वितरण किए गए एवं 50 बच्चों की नेत्र जांच की गई। वहीं दंत विशेषज्ञों ने 71 बच्चों की दंत जांच की। शिविर में 71 दंत रोग, 50 नेत्र रोग, 10 चर्म रोग, 10 ईएनटी, 21 एनिमिया, 46 अन्य तथा एक कुपोषण से संबंधित बच्चों की जांच की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें