शनिवार, 8 अक्टूबर 2016

बेटियों ने ली ‘बेटी’ बचाने की शपथ
-गल्र्स कॉलेज में आयोजित हुआ बेटी बचाओ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम
श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पीसीपीएनडीटी, आईईसी अनुभाग एवं बीसीएमओ सूरतगढ़ की ओर से शनिवार को सूरतगढ़ स्थित श्रीमाता जीतो जी कन्या महाविद्यालय में बेटी बचाओ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। इस दौरान कॉलेज की सभी छात्राओं ने कन्या भू्रण हत्या के खिलाफ आवाज बुलंद करने और बेटी बचाने को लेकर शपथ ली। बेटियों ने एकजुट, एक स्वर में कहा कि वे इस कुकृत्य का ताउम्र विरोध करेंगी ताकि किसी भी बेटी का कोख में कत्ल न हो। श्रीमाता जीतो जी कन्या महाविद्यालय प्रबंध कमेटी के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में अणुव्रत सेवा समिति का भी योगदान रहा। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. मोहिनी दहिया, संस्था प्रधान हरनेसिंह गिल, पीसीपीएनडीटी प्रभारी रणदीपसिंह, आईईसी प्रभारी विनोद बिश्रोई, बीपीएम हंसराज भाटी, अणुव्रत संस्था के संस्था के घनश्याम दास, संजय वैद्य एवं अन्य प्रमुखजन शामिल हुए। मंच संचालन लाडली गुरूतोज कवातड़ा ने किया।
इस मौके पर छात्राओं को संबोधित करते हुए पीसीपीएनडीटी प्रभारी रणदीपसिंह ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई जा रही मुखबिर योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित किया कि वे अपने क्षेत्र में ऐसे लोगों पर नजर रखें जो कन्या भू्रण हत्या में शामिल हों। अनेक दलाल जिले में है जो यह कुकृत्य कर रहे हैं, जिन्हें सलाखों के पीछे तभी धकेला जा सकता है जब आमजन विभाग का साथ दें। ऐसे लोगों की शिकायत स्थानीय स्तर न करना चाहें तो सीधे विभागीय टोल फ्री नंबर 104 पर कर सकते हैं और इसके अलावा हमारी बेटी वेबसाइट भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। कार्यक्रम के दौरान बीपीएम हसंराज भाटी ने सरकार की ओर से बेटियों के लिए चलाई जा रही बालिका संबल योजना, राजश्री योजना आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार बेटियों को लेकर अनेक सकारात्मक कदम उठा रही है, लेकिन बेटी बचाओ अभियान तब तक कामयाब नहीं हो सकता जब तक आमजन की इसमें भागीदारी न हों। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य मोहिनी दहिया, संस्था प्रधान हरनेकसिंह गिल आदि ने बेटियों को शपथ दिलाई। वहीं अणुव्रत समिति के सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वे विभाग के हर कार्यक्रम में शामिल होकर इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में अहम योगदान देंगे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें