शनिवार, 8 अक्टूबर 2016

हर मंगलवार, शुक्रवार को लगेंगे आरबीएसके शिविर
-शिवपुर में लगा आरबीएसके शिविर, 14 को सादुलशहर में 
श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिन्हित किए गए बच्चों के लिए अब हर मंगलवार व शुक्रवार को स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। विभाग की ओर से इन शिविरों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सामान्य बच्चों की भी जांच की जा रही है। वहीं जिले में 16 आरबीएसके मोबाइल टीमें लगातार कार्य कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में आरबीएसके के तहत सबसे बेहतर कार्य किया जा रहा है, जिसे लेकर मिशन निदेशक नवीन जैन आरबीएसके टीम की पीठ थपथपा चुके हैं। जिले में बेहतर से बेहतर कार्य करने के उदï्देश्य से इस सोमवार को जिलास्तरीय वीडियो कॉन्फें्रसिंग भी की जाएगी। 
सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि मिशन निदेशक नवीन जैन के निर्देशों पर लगाए जा रहे आरबीएसके शिविरों में स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों के साथ ही निजी चिकित्सालयों की टीमें अपनी सेवाएं दे रही हैं। इस दौरान आरबीएसके मोबाइल टीमों द्वारा चिन्हित बच्चों को प्राथमिकता से जांच कर उनका उपचार किया जाता है। वहीं सामान्य बच्चों की भी विशेषज्ञ चिकित्सक जांच करते हैं। इस शुक्रवार को शिवपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आरबीएसके स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जहां डॉ. भारत भूषण, डॉ. निर्मण सैनी, डॉ. माया माथुर, डॉ. रामप्रसाद, डॉ. सोनल, डॉ. अमित शर्मा, डॉ. चंदन, डॉ. विकास बेनीवाल आदि ने अपनी सेवाएं दी। वहीं सुरेंद्रा डेंटल कॉलेज की टीम ने भी शिविर में स्वास्थ्य जांच एवं उपचार की सुविधा मुहैया करवाई। शिविर में १२७ बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें ८३ का उपचार किया गया जबकि नौ बच्चों को जिला अस्पताल में रैफर किया गया। इसी तरह 35 बच्चों की नि:शुल्क दंत जांच व उपचार के लिए सुरेंद्रा डेंटल कॉलेज में रैफर किया गया। आगामी 14 अक्टूबर को सादुलशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आरबीएसके शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे और बच्चों को स्वास्थ्य जांच व उपचार उपलब्ध करवाएंगे। 
कल वीडियो कॉन्फें्रसिंग 
आरबीएसके के सहायक नोडल प्रभारी डॉ. सुनील बिश्रोई ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत लगाए जा रहे शिविरों के सफल आयोजन को लेकर दस अक्टूबर को दोपहर डेढ़ बजे वीडियो कॉन्फें्रसिंग होगी। वीसी में सभी बीसीएमओ, आरबीएसके कैंप प्रभारी और मोबाइल हेल्थ टीम के आयुष चिकित्सक संबंधित खण्ड के अटल सेवा केंद्रों से भाग लेंगे। वहीं जिलास्तर से सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल, आरबीएसके प्रभारी डॉ. वीपी असीजा, सहायक नोडल अधिकारी डॉ. भारत भूषण एवं डॉ. सुनील बिश्रोई वीसी में शामिल होंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें