विनोद बिश्रोई व रणदीपसिंह पुरस्कृत
श्रीगंगानगर। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर रामलीला मैदान में आयोजित जिलास्तरीय समारोह में गुरूवार को जिले की 11 प्रतिभाओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के दो प्रभारियों को जिला प्रशासन ने पुरस्कृत किया। सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि जिला आईईसी प्रभारी विनोद बिश्रोई और जिला पीसीपीएनडीटी प्रभारी रणदीपसिंह को शिक्षा मंत्री किरण महेश्वरी, खनन मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी, विधायक राजेंद्र भादू, कामिनी जिंदल, गुरजंटसिंह बराड़, शिमला बांवरी, जिला कलेक्टर ज्ञानाराम सहित अन्य अतिथिगणों द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों प्रभारियों द्वारा बेटी बचाओ अभियान को लेकर बेहतर कार्य किया जा रहा है। लगातार जागरूकता कार्यक्रमों के साथ ही विगत वर्ष इनके द्वारा तैयार म्हारी लाडली पुस्तिका को भी माननीय प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा सराहा जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें