स्वास्थ्य विभाग की ऑपन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आज
-मौके पर ही सवालों के जवाब लेकर दिए जाएंगे पुरस्कार

श्रीगंगानगर। रामलीला ग्राउंड में आयोजित प्रशासनिक जागरूकता मेले में आखिरी दिन बुधवार सुबह 11 बजे से अपरान्ह एक बजे तक को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऑपन प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आईईसी एवं फ्लोरोसिस अनुभाग की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता के दौरान स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे जाएंगे और सही उत्तर देने वालों को मौके पर ही पुरस्कृत किया जाएगा। विभाग की ओर से विजेताओं को स्वास्थ्य विभाग के संबंधित प्रचार-प्रसार सामग्री भी उपलब्ध करवाई जाएगी। फ्लोरोसिस सलाहकार डॉ. सुनील बिश्रोई ने बताया कि प्रश्न्नोत्तरी प्रतियोगिता में फ्लोरोसिस सहित स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे जाएंगे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रदर्शनी का सांसद निहालचंद मेघवाल, जिला कलेक्टर ज्ञानाराम, सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल व पीएमओ डॉ. सुनीता सरदाना सहित अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने अवलोकन किया। शिविर के दौरान कैंसर, फ्लोरोसिस व स्वास्थ्य संबंधी अन्य जांच की गई। वहीं विभिन्न योजनाओं व स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक किया गया। बुधवार को भी दोपहर तक यह प्रदर्शनी जारी रहेगी और आमजन को लाभान्वित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें