महिला पार्क से शुरू होगा शहरी आरबीएसके
-प्रायोगिक स्वास्थ्य परीक्षण में ही मिले दो कुपोषित बच्चे, एमटीसी में भर्ती करवाया

श्रीगंगानगर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम शहरी क्षेत्र में पुरानी आबादी स्थित महिला पार्क में 26 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है, जहां सात आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। वहीं प्रायोगिक तौर पर किए गए स्वास्थ्य परीक्षण में ही इसके सकारात्मक नतीजे सामने आने लगे हैं। शनिवार को विभागीय मोबाइल टीमों ने संयुक्त रूप से सेतिया कॉलोनी में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान करीब 100 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें दो कुपोषित बच्चों को जिला अस्पताल में रैफर किया गया। जहां दोनों को कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है। वहीं तीसरे बच्चे को प्राथमिक उपचार कर नि:शुल्क दवा दी गई।
सहप्रभारी डॉ. भारत भूषण ने बताया कि शहरी क्षेत्र के अभियान को सफल बनाने के लिए शनिवार को सेतिया कॉलोनी में तीन आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम रखा गया। जहां डीएसी रायसिंह सहारण, डॉ. पूर्णिमा, डॉ. वाटिका, डॉ. सोनल, डॉ. एकता, डॉ. शैलेस, डॉ. पवन शर्मा, डॉ. प्रदीप, डॉ. अमित व पीएचएन आशीष अपनी सेवाएं दी। टीम ने करीब 100 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिनमें से दो बच्चे कुपोषित मिले। दोनों को टीम ने राजकीय वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उन्हें एमटीसी में भर्ती कर उपचार प्रारंभ कर दिया गया है। डीएसी रायसिंह सहारण ने बताया कि एमटीसी में भर्ती करवाने पर बच्चे को नि:शुल्क उपचार के साथ ही नि:शुल्क आहार भी दिया जाता है। वहीं उनके परिजन को भी इस अवधि के दौरान 166 रुपए प्रतिदिन के दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में मुख्यत: कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उन्हें एमटीसी में भर्ती करवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें