शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016


बच्चों को जागरूक करेंगी आरबीएसके टीमें
-बीएसबीवाई में अधिकृत अस्पतालों की सूची भी देंगे, अधिकारी करेंगे आकस्मिक निरीक्षण
श्रीगंगानगर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 26 दिसंबर से जिला मुख्यालय पर शुरू हो रहे सर्वे अभियान को लेकर शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य भवन में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि टीमें इस दौरान सभी राजकीय स्कूलों में पहुंचेगी। जहां टीम में शामिल चिकित्सक बच्चों का न केवल स्वास्थ्य जांच व परीक्षण करेंगे बल्कि उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी करेंगे। सहप्रभारी डॉ. भारतभूषण की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में डॉ. सुनील बिश्रोई, सीओआईईसी विनोद बिश्रोई व डीएसी रायसिंह सहारण सहित जिला मुख्यालय की चारों टीमों के सदस्य शामिल हुए।
सहप्रभारी डॉ. सुनील बिश्रोई ने बताया कि 26 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर विधिवत रुप से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। इससे पहले टीमें शनिवार को जिला चिकित्सालय व एक आंगनबाड़ी केंद्र पर प्रायोगिक तौर पर निरीक्षण करेंगी। उन्होंने बताया कि टीमें भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में भी आमजन को विस्तार से बताएंगी। उनके साथ जिले में बीएसबीवाई में अधिकृत सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सालयों की सूची वाले पम्पलेंट्स भी होंगे ताकि वे बच्चों व उनके परिजनों को वितरण कर सकें। दरअसल, आरबीएसके में विभिन्न बीमारियों से पीडि़त मिलने वाले बच्चों का हर संभव प्रयास कर बीएसबीवाई के तहत नि:शुल्क उपचार स्थानीय स्तर पर ही करवाया जाएगा। जो योजना में शामिल नहीं होंगे और गंभीर बीमारी पाई गई तो उन्हें आरबीएसके के तहत अधिकृत अस्पतालों में जयपुर आदि शहरों में नि:शुल्क उपचार करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 26 दिसंबर से शुरु हो रहे अभियान के तहत 21 सरकारी स्कूलों  व 166 आंगनबाड़ी केंद्रों पर चार-चार टीमें जाएंगी औ लक्षित करीब 11 हजार बच्चों की स्क्रीनिंग करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें