शनिवार, 24 दिसंबर 2016

स्वास्थ्य विभाग ने लिए खाद्य पदार्थों के नमूने
-मंडियों सहित जिला मुख्यालय पर की जाएगी निरंतर कार्रवाई
श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलावट व अशुद्ध खाद्य पदार्थांें की आशंका के चलते जिले में लगातार दूसरे दिन शनिवार को कार्रवाई की। इस दौरान विभाग ने कई दुकानों, डेयरी व होटलों का निरीक्षण किया, वहीं पांच विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि जिला कलेक्टर ज्ञानाराम के निर्देशों में अब विभाग की ओर से मंडियों व जिला मुख्यालय पर लगातार कार्रवाई की जाएगी। जहां इस संबंध में आमजन की शिकायत मिलेगी वहां प्राथमिकता से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे मिलावटी, अशुद्ध व अवधिपार खाद्य पदार्थों की सूचना विभाग को दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने बताया कि विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद शर्मा ने पुरानी मंडी घड़साना स्थित शाहीभोज होटल से भुजिया के नमूने लिए, वहीं 281 आरडी स्थित राजेंद्र किरयाना स्टोर से चायपत्ति का नमूना लिया। उन्होंने विभिन्न दुकानों का निरीक्षण कर अवधिपार, मिलावटी व अशुद्ध खाद्य पदार्थ न बेचने के लिए पाबंद किया। इसी तरह डीएफआई शर्मा ने शनिवार को सादुलशहर में कार्रवाई करते हुए सोनू पनीर हाउस से दूध का नमूना, गोयल डेयरी से घी का नमूना व फर्म कृष्ण कुमार-प्रवीण कुमार से सोयाबीन रिफांइड ऑयल का नमूना लिया। यहां करीब दर्जन भर दुकानों का निरीक्षण किया गया। इसी तरह विभाग की तंबाकू नियंत्रण इकाई टीम में शामिल अजय सिंह, नीपेन शर्मा व त्रिलोक शर्मा ने सादुलशहर में तंबाकू उत्पाद के बेचान व धूम्रपान करने वालों के चालान काट  कार्रवाई की। विभाग की ओर से आगामी दिनों में लगातार कार्रवाई कर ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा जाएग।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें