कैंसर जागरूकता कार्यक्रम छह से
श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से छह दिसंबर से दस दिसंबर तक कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान विचार कोष्ठी, कार्यशाला व प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को जागरूकत किया जाएगा। एनसीडी अनुभाग के अर्श बराड़ ने बताया कि इस दौरान गर्भाशय कैंसर, स्तन कैंसर आदि की जानकारी दी जाएगी। युवाओं को कैंसर के लक्षण, बचाव, उपचार आदि के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि सादुलशहर के राजकीय गल्र्स कॉलेज में छह दिसंबर को, जिला मुख्यालय पर स्थित जैन गल्र्स कॉलेज में आठ दिसंबर को, राधाकृष्णन कॉलेज में नौ दिसंबर में कार्यक्रम आयोजित होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें