मिलेगी जानकारी आपके गांव में कौन हुआ लाभान्वित
-सीएमएचओ ने किया कार्मिकों को पाबंद, शिविरों में होनी चाहिए लाभान्वितों की सूची
श्रीगंगानगर। पंचायत स्तर पर लग रहे जन कल्याण शिविरों में अब ग्रामीण यह भी जान सकेंगे कि उनके गांव में किसे स्वास्थ्य विभाग की किस योजना में लाभ मिला। इस संबंध में प्रमुख योजनाओं के लाभार्थियों की सूची कार्मिकों को अपने पास रखने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेश बंसल ने पाबंद किया है। आदेशित किया गया है कि शिविरों के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम के पास भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राजश्री योजना व आरबीएसके आदि में लाभान्वित हुए लोगों की सूची होनी चाहिए। इसी सूची एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए विभागीय टीम ने विभिन्न शिविरों का दौरा कर व्यवस्थाएं देखी।
सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने नाथावांली एवं 11 एलएनपी में लगे शिविरों का जायजा लिया। इस दौरान नाथावांली में लाभान्वितों की अधूरी सूची के चलते स्टाफ को फटकार लगाते हुए कहा कि भविष्य में यदि गलती दोहराई गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने संबंधित कार्मिक को इस संबंध में नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं शिविर में विभागीय टीम की मौजूदगी, प्रचार-प्रसार सामग्री व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर सराहना की। इसी तरह उन्होंने 11 एलएनपी शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। एक विकलांग बच्चे के प्रमाण पत्र में आ रही परेशानी के चलते उन्होंने तुरंत निस्तारण करते हुए प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश दिए, जिस पर प्रमाण पत्र जारी किया गया। उन्होंने कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार का मुख्य उदï्देश्य स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी व सुविधाएं पहुंचाना है इसलिए शिविर में आने वाले हर गरीब, हर वर्ग व हर आयु के लोगों का ख्याल रखा जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी एएनएम, चिकित्सा प्रभारी एवं अन्य स्टाफ ऐसी सूचना अपने पास रखें कि उनके क्षेत्र में कौनसा परिवार, किस स्वास्थ्य योजना से लाभान्वित हुआ। शिविरों के दौरान विभाग की ओर से स्वास्थ्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई जा रही है और यहां चिकित्सक व अन्य स्टाफ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। निरीक्षण में सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल सहित आईईसी समन्वयक विनोद बिश्रोई व अर्श बराड़ शामिल थे। इसी तरह आरसीएचओ डॉ. वीपी असीजा एवं श्रीगंगानगर बीसीएमओ डॉ. राजन गोकलानी ने पंचायत शिविरों का निरीक्षण किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें