शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016

तंबाकू उत्पाद नियंत्रण को लेकर होंगी प्रभावी कार्रवाई
-ब्लॉकस्तर पर हो रही बैठकें, निरीक्षण के साथ काटे चालान
श्रीगंगानगर। तंबाकू उत्पादों के प्रभावी रोकथाम को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग की टीमें इन दिनों ब्लॉकस्तर व्यापारियों के साथ बैठकें कर उन्हें समझाइश के साथ चेता रही हैं। उन्हें नियम-कायदों के साथ ही समझाया जा रहा है कि वे नाबालिगों को तंबाकू उत्पाद न बेचें और शैक्षणिक संस्थानों के पास तंबाकू उत्पाद बेचने से भी परहेज किया जाए। इस संबंध में विभाग के तंबाकू नियंत्रण इकाई की ओर से शुक्रवार को श्रीकरणपुर के व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सलाहकार अजयसिंह, सामाजिक कार्यकर्ता नीपेन शर्मा व डीईओ त्रिलोक शर्मा मौजूद रहे। 
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि तंबाकू नियंत्रण इकाई की ओर से 21 दिसंबर से बैठकें प्रारंभ की गई हैं, जो 30 दिसंबर तक चलेंगी। इस दौरान सभी ब्लॉक पर जाकर व्यापारियों से वार्ता की जाएंगी। इस कड़ी में घड़साना में बैठक कर जहां समझाइश की गई, वहीं 32 दुकानों का निरीक्षण किया गया और छह का चालान काटा गया। इसी तरह श्रीकरणपुर में 24 दुकानों का निरीक्षण किया गया, जबकि शैक्षणिक संस्थाओं के नजदीक तंबाकू उत्पाद बेचने वालों के चालान काटे गए। टीम के नीपेन शर्मा ने बताया कि शैक्षणिक संस्थाओं के नजदीक तंबाकू उत्पाद बेचने वालों किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा और कार्रवाई होगी। टीम शनिवार को सादुलशहर, सोमवार को रायसिंहनगर, मंगलवार को सूरतगढ़, बुधवार को श्रीगंगानगर, गुरूवार को पदमपुर व शुक्रवार को अनूपगढ़ मेंं बैठक व कार्रवाई करेगी। टीम के अलावा सभी बीसीएमओ को निर्देशित किया गया है कि वे माह के आखिरी दिन तंबाकू उत्पाद को लेकर आमजन को जागरूक करें एवं निरीक्षण कर कार्रवाई भी करें। वहीं सार्वजनिक स्थलों पर धू्रमपान करने वालों के खिलाफ नियमित रूप से चालान काटे जाएं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें