‘‘तूम मेरे लिए खून दो’’
सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर आज होगा रक्तदान

श्रीगंगानगर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर सोमवार को रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। राजकीय कॉलेजों में आयोजित होने वाले इन शिविरों में सरकारी व गैर सरकारी ब्लड बैंक अपनी सेवाएं देंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला अस्पताल की टीम जिला मुख्यालय पर स्थित अम्बेडकर कॉलेज में रक्तदान शिविर लगाएगी। सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि सुबह दस बजे से प्रारंभ होने वाले इस शिविर में युवाओं के साथ ही आमजन रक्तदान कर सकेंगे।
सीओआईईसी विनोद बिश्रोई के मुताबिक अम्बेडकर कॉलेज, श्रीगंगानगर में जिला अस्पताल व पुरोहित ब्लड बैंक की टीम अपनी सेवाएं देंगी। सूरतगढ़ राजकीय कॉलेज में स्वास्तिक ब्लड बैंक की टीम सेवाएं देंगी। वहीं सादुलशहर राजकीय कॉलेज में लगने वाले शिविर में पुरोहित ब्लड बैंक की टीम रक्त संग्रहण करेगी। इसी तरह नोहर राजकीय कॉलेज में स्थानीय तपोवन ब्लड बैंक की टीम अपनी सेवाएं देंगी। विभाग की ओर से आरसीएचओ डॉ. वीपी असीजा व अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश मेहत्ता टीम सहित रक्तदान शिविरों का निरीक्षण करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें