बालिका योजनाओं से रुबरु होंगी बेटियां
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित होंगे जागरुकता कार्यक्रम
श्रीगंगानगर। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित होने वाले जागरुकता कार्यक्रमों में इस बार मुख्यत: बालिका योजनाओं को लेकर बेटियों को जानकारी दी जाएगी। वहीं लैंगिक असमानता व बेटी बचाओ अभियान को लेकर प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिलामुख्यालय सहित खण्डस्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे, जिनमें महिला एवं बाल विकास विभाग का भी सहयोग रहेगा।
कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. वीपी असीजा ने बताया कि विभाग की ओर से 24 जनवरी को बल्लूराम गोदारा गल्र्स कॉलेज में सुबह 11 बजे और अरोड़वंश गल्र्स कॉलेज में दोपहर दो बजे व्याख्यान व प्रतियोगिताएं होंगी। इसी दिन सभी खण्ड मुख्यालयों पर व्याख्यान व प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। वहीं जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक से पांच वर्ष तक की बालिकाओं की स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता होगी, जिनमें विजेताओं को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मौके पर ही पुरस्कृत किया जाएगा। सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि इस बार बेटियों व आमजन को मुख्यत: राजश्री योजना, बालिका सम्बल योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, मुखबिर योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। कॉलेजों में आयोजित प्रतियोगिताओं में भी इन्हीं से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे व विजेताओं को मौके पर ही पुरस्कार दिए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें