सोमवार, 30 जनवरी 2017

एक बच्चा छूटा,सुरक्षा चक्र टूटा - जिला कलेक्टर
राष्ट्रीय पोलियो अभियान शुरू, कल डोर टू डोर जाएंगी टीमें 
श्रीगंगानगर। एक भी बच्चा छूटा, सुरक्षा चक्र टूटा। इसी थीम पर आज जिला कलेक्टर ज्ञानाराम ने राष्ट्रीय पोलियो अभियान की शुरुआत की। एल ब्लॉक हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुए इस अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल एवं आरसीएचओ डॉ. वीपी असीजा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिला कलेक्टर ज्ञानाराम ने आमजन व विभागीय अधिकारियों को प्रेरित करते हुए का हर बच्चे को दो बूंद जिंदगी की मिले। अभियान के दौरान एक भी बच्चा न छूटे। 
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि इस बार जिले में पांच वर्ष तक के बच्चों की संख्या दो लाख 89 हजार आठ सौ 23 हैं, जिन्हें शतप्रतिशत दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। विभाग की ओर से 2838 गांव व ढाणियों सहित 10 शहरी क्षेत्रों को माइक्रोप्लान में शामिल किया गया है। वहीं 412 ईंट भटï्टे और अन्य 476 हाई रिस्क क्षेत्र भी चिन्हित किए गए हैं ताकि कोई भी बच्चा पोलियो दवा से वंचित न रहे। विभाग की ओर से 1200 बूथ स्थापित किए गए हैं, जबकि 23 मोबाइल और 41 ट्रांजिट बूथ भी कार्य करेंगे। वहीं  सोमवार को डोर टू डोर दवा पिलाने के लिए 2264 टीमें रहेंगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के 186, आईसीडीएस के 18, आयुर्वेद विभाग के 10 एवं अन्य विभागों के छह पर्यवेक्षक टीमों व गतिविधियों की मोनिटरिंग करेंगे। इसके अलावा विभाग के आलाधिकारी, बीसीएमओ सहित राज्यस्तरीय अधिकारी भी अभियान के दौरान मोनिटरिंग कर  व्यवस्था देखेंगे। इसी तरह अभियान में स्वास्थ्य विभाग के 1455,  आईसीडीएस के 2138, आयुर्वेद विभाग के 232, जेएमजे के 632 व 71 सामाजिक कार्यकर्ता बतौर वैक्सीनेटर कार्य करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें