मंगलवार, 3 जनवरी 2017

पुरानी आबादी में लगा स्वास्थ्य शिविर
-स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने जांचा बाल स्वास्थ्य, दो रैफर

श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत मंगलवार को शहरी क्षेत्र में जागरूकता व स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। इस दौरान विभाग की दोनों टीमों ने पुरानी आबादी के वार्ड नंबर दो, तीन व चार में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का स्वास्थ्य जांचा और उन्हें उपचार मुहैया करवाया। वहीं टीमों ने आमजन का स्वास्थ्य परीक्षण किया। आरबीएसके टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान दो बच्चों को हृदï्य संबंधी बीमारी की जांच के लिए नि:शुल्क इकोकॉर्डियोग्राफी के लिए रैफर किया। सामुदायिक भवन में आयोजित इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग की डॉ. एकता, डॉ. वाटिका, डॉ. पवन, डॉ. अमित, डॉ. शैलेंद्र, डॉ. सोनल, डॉ. प्रदीप, डॉ. पूर्णिमा, एनयूएचएम के आशीष व सविंद्र ने अपनी सेवाएं दी। वहीं निजी चिकित्सक ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. ओपी गोयल, सुरेंद्रा डेंटल कॉलेज की टीम और जुबिन नर्सिंग होम से डॉ. दर्शन आहूजा ने भी शिविर में अपनी सेवाएं दी। विभाग की ओर से अरबन पीएचसी प्रभारी डॉ. दीपिका मोंगा, आरबीएसके सहप्रभारी डॉ. भारत भूषण व एनयूएचएम प्रभारी नकूल शेखावत ने शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आरसीएचओ डॉ. वीपी असीजा ने बताया कि विभाग की ओर से शहरी क्षेत्र में आरबीएसके शिविर लगाए जाने प्रारंभ किए हैं। वहीं विभाग की मोबाइल टीमें राजकीय स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर 19 वर्ष आयु तक के बच्चों की नि:शुल्क जांच कर रही है। चिन्हित बच्चों का विभाग की ओर से नि:शुल्क उपचार भी करवाया जा रहा है। मंगलवार दोपहर तक दंत संबंधी 33, ईएनटी के 26 और सामान्य 163 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें