हर बच्चा खाए एल्बेंडाजॉल गोली - एडीएम
- कृमि मुक्ति अभियान का उद्घाटन, शुक्रवार को दी जाएगी दवा
श्रीगंगानगर। ‘राष्ट्रीय अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ दूसरे विभागों को समन्वय स्थापित करते हुए निर्धारित
आयु वर्ग के हर बच्चे तक दवा की पहुंच सुनिश्चित होनी चाहिए। वहीं अभिभावकों व शिक्षकों को चाहिए बच्चे हर स्थिति में एल्बेंडाजॉल की गोली खाए, हालांकि जो बच्चे बीमार हैं उन्हें यह गोली न दें। जो बच्चे वंचित रह जाएं, उनके अभिभावक हर संभाव प्रयास कर 15 फरवरी को एल्बेंडाजॉल की दवा अपने बच्चे को खिलाएं।’ राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का जिलास्तरीय शुभारंभ करते हुए यह बात अतिरिक्त जिला कलेक्टर करतार सिंह पूनिया ने कहीं। वे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आईईसी अनुभाग की ओर से श्रीगुरुनानक गल्र्स कॉलेज में आयोजित श्रीगुरुनानक गल्र्स स्कूल के बच्चों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला, केंद्रीय मंत्रालय, नई दिल्ली के प्रतिनिधि डॉ. तरुण सोढ़ा, डॉ. सुनील बिश्रोई, सीओआईईसी विनोद बिश्रोई, डीएसी रायसिंह सहारण एवं , डीपीएम विपुल गोयल मौजूद रहे। इस मौके पर अनेक बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाकर अभियान शुभारंभ किया गया।

एडीएम श्री पूनिया ने कहा कि इस राष्ट्रीय अभियान में बच्चों से ज्यादा शिक्षकों व अभिभावकों की भूमिका अहम है, क्योंकि उन्हें चाहिए कि शत-प्रतिशत बच्चों को दवा खिलाई जाए। उन्होंने आहï्वान किया कि यदि कोई बच्चा वंचित रहे तो अभिभावक कोशिश कर नजदीकी स्कूल या आंगनबाड़ी में संपर्क कर बच्चे को दवा खिलाए। सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने कहा कि बच्चों को चाहिए कि वे शुक्रवार को सुबह हर हाल में नाश्ता करके आएं और स्कूल में गोली खाएं। जो बच्चे बीमार हैं, उन्हें शुक्रवार को गोली नहीं खानी चाहिए बल्कि वे आगामी 15 फरवरी को दवा ले सकते हैं। इसी तरह वंचित बच्चे भी 15 फरवरी को गोली खा सकते हैं। यह गोली एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को निजी व सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में दी जाएगी। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बच्चों को मौसमी बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए स्वाइन फ्लू, डेंगू, मलेरिया आदि के बारे में सतर्क किया। बच्चों को इनके लक्षण, बचाव व उपचार के बारे में जानकारी दी गई।
प्रश्रोत्तरी में दिखाया उत्साह

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में बच्चों ने खासा उत्साह दिखाया। बच्चों ने स्वास्थ्य संबंधी पूछे गए सवालों के शत-प्रतिशत जवाब दिए और साबित किया कि बेटियांं किसी से कम नहीं है। खासकर बच्चों ने महिलाओं, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े रौचक सवालों के जवाब रौचक अंदाज में ही दिए। विजेता रही अनिता शर्मा, संगीता, अलीशा, मुस्कान, नीरू, स्नेहा, ऋतू वर्मा, अमीषा चौधरी, प्रियंका, पंकज, सारिका, सानिया, आकाश, नेहा कुमारी, पायल, महेश, दीक्षा, कंचन, मुस्कान शर्मा, यामिनी सोनी, गुनगुन, सुशीला बत्तरा, सपना बिश्रोई, लविना छिंपा, हीना कुमावत, सरोज बाला, कोमल वर्मा, चंचल वर्मा, जसनदीप, गीता, इरफान, रमनदीप कौर, उवर्शी, ज्योति, प्रियंका चौधरी, सोनिया आदि बच्चों को विभाग की ओर से मौके पर ही पुरस्कृत किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें