शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017

सीएमएचओ डॉ. बंसल ने किया आकस्मिक निरीक्षण
-कृमि मुक्ति दिवस और जन कल्याण शिविरों की देखी व्यवस्थाएं
श्रीगंगानगर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेश बंसल ने शुक्रवार को कृमि मुक्ति दिवस और जनकल्याण पंचायत शिविरों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान उन्होंने बच्चों को कृमि मुक्ति की एल्बेंडाजॉल गोली खिलाकर कार्यक्रम भी शुरु किया। वहीं उन्होंने पंचायत शिविरों के दौरान आमजन तक स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए कार्मिकों को पाबंद किया। जनकल्याण पंचायत शिविरों में राजश्री योजना, शुभलक्ष्मी योजना एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों की सूची चस्पा करने के लिए अधिकारियों को पाबंद किया। 
सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि सीएमएचओ डॉ. बंसल ने कोठां एवं पक्की के पंचायत शिविरों की व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान कार्मिकों ने राजश्री, शुभलक्ष्मी व भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की सूची चस्पा की हुई थी, जिस पर उन्होंने कार्मिकों की सराहना की। कोठां में राष्ट्रीय मुख कार्यक्रम के तहत दंत चिकित्सक ने सेवाएं देकर आमजन को लाभान्वित किया। उन्होंने कृमि मुक्ति दिवस को लेकर दो डी एवं ओडक़ी स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान ओडक़ी स्कूल में उन्होंने बच्चों को दवा खिलाई। उनके साथ स्कूल प्राचार्य व अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा। शुक्रवार को जिले के अन्य खण्डों मेें भी जनकल्याण शिविर लगाए गए। शिविरों में विभाग की ओर से बेटियों के नाम पौधारोपण भी करवाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें