चेहरे पर लौटी मुस्कान, चहकने लगे मासूम
-आरबीएसके के तहत चिन्हित कटे होंठ व तालू वाले 28 बच्चों का हुआ नि:शुल्क ऑपरेशन
श्रीगंगानगर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत नित नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। हर दिन किसी न किसी मासूम मरीज के लिए मुफीद साबित हो रहे आरबीएसके के जरिए इस बार कटे होंठ व तालू वाले पांच बच्चों का नि:शुल्क ऑपरेशन हुआ है और अब तक ऐसे 28 बच्चों का ऑपरेशन करवाया जा चुका है। मुस्कान लौटाने की इस मुहिम में आरबीएसके टीमों के साथ ही स्माइल टे्रन संस्था का भी पूरा योगदान रहा है। बहरहाल, इन बच्चों को ऑपरेशन के बाद हॉस्पीटल से छुट्ïटी दे दी गई है और सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
आठ एसटीबी निवासी मदनलाल की 11 वर्षीय पुत्री नवीनता का तालू कटा होने की वजह से उसे बोलने आदि में परेशानी हो रही थी। खाने-पीने के दौरान भी उसे दिक्कत होती। जानकारी के अभाव और निर्धनता की वजह से नवीनता का इलाज नहीं हो पा रहा था, लेकिन हाल ही में डॉ. नेहा छाबड़ा के नेतृत्व में आरबीएसके टीम ने नवीनता को चिन्हित किया और उपचार के लिए जिला मुख्यालय भेजा। कमोबेश इसी तरह दस बीएलडी निवासी पांच वर्षीय सीमा पुत्री रूपराम का तालू कटा था। परिजनों की समझदारी व बच्ची के हौसले की बदौलत वह आंगनबाड़ी केंद्र पर जा रही थी और यही सीमा के लिए मुफीद साबित हुआ। यहां पहुंची आरबीएसके टीम ने सीमा को चिन्हित कर जिला मुख्यालय पर रैफर किया। रायसिंहनगर की मालसर ढाणी निवासी घनश्यामदास के 13 वर्षीय पुत्र राहुल को डॉ. सुखराम व डॉ. सुनेना सिंह के नेतृत्व में कार्य कर रही आरबीएसके टीम ने चिन्हित किया। राहुल के होंठ कटे थे, जिस कारण उसकी सामान्य जिंदगी काफी प्रभावित हो रही थी। लेकिन अब राहुल के चेहरे पर मुस्कान लौट आईं है और सीमा व नवीनता चहकने लगी हैं। इन तीन मासूमों की तरह जिले के 28 बच्चों का नि:शुल्क ऑपरेशन हुआ है, जो अब तक कटे होंठ व तालू की वजह से परेशान व पीडि़त थे। सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि आरबीएसके के तहत अब तक कटे होंठ व तालू वाले 36 बच्चे चिन्हित हुए हैं, जिनमें से 28 का ऑपरेशन हो चुका है और शेष का जल्द ही ऑपरेशन करवाया जाएगा। आरबीएसके की ओर से चिन्हित इन बच्चों को स्माइल ट्रेन संस्था की ओर से स्थानीय बहल हॉस्पीटल में नि:शुल्क ऑपरेशन करवाया जा रहा है। जिले में आरबीएसके के तहत एक लाख 37 हजार 393 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई हैं, जिनमें से 11 हजार सात सौ 27 बच्चे विभिन्न बीमारियों से पीडि़त मिले हैं।
वर्जन -
‘‘आरबीएसके टीमें बहुत ही सकारात्मक कार्य कर रही हैं। कटे होंठ व तालू के साथ ही हार्ट रोग से संबंधित बीमारियों वाले बच्चों के भी नि:शुल्क ऑपरेशन करवाए जा रहे हैं। आगामी दिनों में भी इस कार्य को गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ किया जाएगा और हर संभव प्रयास कर बच्चों को राहत दिलवाई जाएगी।’’
डॉ. नरेश बंसल, सीएमएचओ
‘‘आरबीएसके के तहत कटे होंठ व तालू वाले चिन्हित बच्चों का स्माइल ट्रेन संस्था के जरिए नि:शुल्क ऑपरेशन करवाया जा रहा है। होंठ व तालू कटे होने की वजह से इन बच्चों को सामान्य जीवन में खासी परेशानी होती है, ऐसे में ऑपरेशन के बाद जहां उपचार होता है वहीं जिंदगी भी सामान्य हो जाती है।’’
डॉ. वीपी असीजा, प्रभारी, आरबीएसके

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें