शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017

नसबंदी पर जिले में एक हजार रुपए अतिरिक्त, मिल रहे हैं तीन हजार
फरवरी में 38 शिविर, गुणवत्ता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश
श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिवार कल्याण नसबंदी शिविरों में पुरुष नसबंदी पर इन दिनों एक हजार रुपए अतिरिक्त दिए जा रहे हैं, जिसके चलते पुरुष नसबंदी करवाने वालों को कुल तीन हजार रुपए मिल रहे हैं। अतिरिक्त राशि मार्च 2017 तक लगने वाले नसबंदी शिविरों में ही दी जाएगी। एसीएमएचओ डॉ. मुकेश मेहत्ता के अनुसार फरवरी माह में 38 शिविर लगाए जाएंगे। शिविरों के दौरान नसबंदी करवाने वालों के लिए समुचित व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं सहित बेहतर गुणवत्ता के लिए संबंधित बीसीएमओ को पाबंद किया गया है। यही कहीं लापरवाही मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 
सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि 12 फरवरी को सीएचसी सादुलशहर व पीएचसी ख्यालीवाला, 13 को सीएचसी घड़साना व पीएचसी मांझुवास, 14 को पीएचसी जैतसर व रामसिंहपुर, 15 को सीएचसी सूरतगढ़ व रायसिंहनगर, 16 को पीएचसी बीरमाना व लालगढ़, 17 को सीएचसी राजियासर, 18 को जिला अस्पताल व सीएचसी श्रीकरणपुर, 19 को पीएचसी चकमहाराजका व कमरानिया, 20 फरवरी को सीएचसी श्रीविजयनगर व पीएचसी ढाबां, 21 को सीएचसी चूनावढ़ व सादुलशहर, 22 को सीएचसी सादुलशहर, 23 को सीएचसी अनूपगढ़, 24 को पीएचसी समेजा कोठी, 25 को सीएचसी पदमपुर, 26 को जिला अस्पताल व पीएचसी डूंगरसिंहपुर, 27 को पीएचसी पन्नीवाला, सीएचसी गजसिंहपुर व सूरतगढ़ और 28 फरवरी को सीएचसी घड़साना में नसबंदी शिविर लगेंगे, जहां महिला एवं पुरुष दोनों की नसबंदी की जाएगी।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें