बुधवार, 8 फ़रवरी 2017

                                 स्तन कैंसर से डरे नहीं, जांच करवाएं

श्रीगंगानगर। ‘स्तन कैंसर के मामले में अक्सर महिलाएं संकोच करती हैं और इसके चलते वे नियमित जांच तो दूर प्रारंभिक जांच भी नहीं करवा पाती। इस कारण अनेक मामले ऐसे भी आते हैं जो बाद में गंभीर कैंसर का रूप अख्तियार कर लेता है। इसलिए जरूरी है कि महिलाएं आवश्यक रूप से संभावित स्तन कैंसर की नियमित जांच करवाएं और इसके प्रति जागरूक भी रहे।’ ये जानकारी बुधवार को गजसिंहपुर व पदमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीनस्थ आने वाली समस्त आशाओं व महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दी गई। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग के एनसीडी अनुभाग की ओर से स्वास्थ्य कार्मिकों को कैंसर के प्रति प्रशिक्षण के जरिए जागरुक व प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि वे आमजन को जागरुक कर सके। 
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि विभाग आगामी दिनों में सभी सीएचसी पर जाकर अधीनस्थ स्वास्थ्य केंद्रों की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगा। वहीं जल्द ही ब्लॉकस्तर के समस्त महिला कार्मिकों को प्रशिक्षित कर दिया जाएगा। इसके लिए विभागीय टीम में शामिल डॉ. सोनिया चुग, अर्शदीपसिंह बराड़, नवल योगी आदि प्रशिक्षण दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से जल्द ही आकाशवाणी के जरिए भी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी जागरुक किया जाएगा। वहीं विभिन्न प्रचार-प्रसार गतिविधियां कर आमजन को कैंसर के प्रति जागरूक किया जाएगा। इन दिनों शहरी क्षेत्र में भी माइकिंग कर कैंसर एवं प्रत्येक बुधवार को लगने वाले कैंसर शिविर के प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें