नववर्ष पर जांचा स्वास्थ्य
-महिलाओं की जांच, दी कैंसर संबंधी जानकारी

श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को नववर्ष के उपलक्ष में महिलाओं व बुुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की। महिला योग समिति की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विभाग की ओर से कैंसर जागरूकता सेमीनार भी आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं को होने वाले कैँसर पर विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं 97 महिलाओं की शुगर व उच्च रक्तचाप की जांच की गई।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि विभाग की ओर से नववर्ष पर लगाए गए इस शिविर में आमजन को कैंसर संंबंधी जानकारी के साथ ही उन्हें जागरूकता सामग्री भी उलपब्ध करवाई गई। शिविर के दौरान डॉ. सोनिया व अर्शदीप बराड़ ने कैंसर के बचाव व उपचार संबंधी जानकारी दी। उन्होंनेे बताया कि महिलाएं न केवल कैंसर के प्रति खुद सजग रहे, बल्कि खान-पान व रहन-सहन के जरिए अपने परिवार को भी बचाए। क्योंकि महिलाएं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने परिवार को सहेज सकती है, उन्हें जागरूक कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान भागदौड़ भरी जिंदगी मे सुकून से रहना भी बहुत जरूरी है और बेहतर खान-पान की सख्त आवश्यकता है। थोड़ी सी लापरवाही कैंसर को आमंत्रित कर सकती है। डॉ. सोनिया ने बताया कि सामान्य आयु के बाद महिला व पुरुष दोनों को नियमित जांच करवानी चाहिए और इसके बाद एक निर्धारित समय के बाद आवश्यक जांचे करवानी चाहिए। यदि किसी तरह के शारीरिक बदलाव नजर आए तो चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। इस दौरान अर्षइंद्रपाल, गगनदीप कौर, रणजीत व निशा भादू आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें