रविवार, 23 अप्रैल 2017

एमडी जैन ने किया प्रचार सामग्री व ब्लॉग का विमोचन
स्वास्थ्य विभाग श्रीगंगानगर का नवाचार, मिशन निदेशक नवीन जैन ने की सराहना

श्रीगंगानगर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक नवीन जैन ने रविवार को स्वास्थ्य विभाग की प्रचार सामग्री एवं ब्लॉक का विमोचन किया। यह नवाचार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग श्रीगंगानगर के आईईसी अनुभाग की ओर से किया गया। प्रचार सामग्री में विभाग की महत्वपूर्ण नौ योजनाओं को सम्मिलित किया गया है, जो अब हर कस्बे, गांव व ढाणी तक पहुंचेगी। वहीं युवाओं को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति अधिकाधिक जागरूक करने के लिए ब्लॉग शुरू किया गया है। जिला कलेक्ट्रेट सभागार हनुमानगढ़ में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान एमडी नवीन जैन सहित डीपीएम विपुल गोयल, सीओआईईसी विनोद बिश्रोई व पीसीपीएनडीटी प्रभारी रणदीप सिंह मौजूद रहे। 
इस दौरान मिशन निदेशक श्री जैन ने प्रचार सामग्री की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल आमजन बल्कि विभागीय कार्मिक भी अपडेट होंगे। उन्होंने कहा कि आशाओं व फॉक मीडिया कार्यक्रमों के माध्यम से यह प्रचार-प्रसार सामग्री आमजन तक पहुंचाई जाए। विभाग के इस ब्रोशर में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, मुख्यमंत्री बालिका सम्बल योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, टीकाकरण कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, महिला मृत्यु की सूचना पर 200 रूपए की रिचार्ज योजना, डायल एन एम्बलेंस ‘जीवन वाहिनी सेवा’ सहित मुखबिर/डिकॉय योजना के बारे में जानकारी दी गई है। इसी तरह ब्लॉग (http://sgnriec.blogspot.in) को आमजन कहीं भी, किसी भी शहर, राज्य या देश में देख विभागीय योजनाओं की जानकारी हासिल कर सकेंगे। ब्लॉग के माध्यम से आमजन विभाग को सूचना भी आदान प्रदान कर सकेंगे। मिशन निदेश नवीन जैन ने कहा कि निश्चित ही इस तरह के नवाचार हर जिले में होने चाहिए और श्रीगंगानगर एनएचएम टीम का यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ब्लॉग को विभाग की राज्यस्तरीय वेबसाइट पर भी अपडेट किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान हनुमानगढ़ सीएमएचओ डॉ. प्रीत मोहिंदर सिंह, डीपीएम रचना चौधरी, सीओआईईसी मनीष शर्मा व एनयूएचएम डीपीएम जितेंद्र सिंह आदि मौजूद भी मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें