रविवार, 2 अप्रैल 2017

आज घर-घर पिलाएंगे पोलियो दवा

-जिला कलेक्टर ने किया शुभारंभ, शतप्रतिशत बच्चों को दवा पिलाने के लिए निर्देश

श्रीगंगानगर। जिला कलेक्टर ज्ञानाराम ने जिले के सभी लक्षित बच्चों को पोलियो दवा पिलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा पोलियो दवा से वंचित नहीं रहना चाहिए, क्योंकि एक भी बच्चा छूटा तो माना सुरक्षा चक्र टूटा। वे रविवार को दुर्गा मंदिर के सामने स्थित बाल संसार कन्या मिडल स्कूल में राष्ट्रीय पोलियो अभियान के शुभारंभ अवसर पर अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय राठी की नन्ही बेटी हार्दिका को पोलियो दवा पिलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल, आरसीएचओ डॉ. वीपी असीजा, पीएमओ डॉ. सुनीता सरदाना, शहरी नोडल प्रभारी डॉ. संजय राठी, रविंद्र शर्मा, सोहनलाल व सुदेश कुमार मौजूद रहे। 
आरसीएचओ डॉ. वीपी असीजा ने बताया कि पहले दिन जिले में स्थापित 1200 बूथ पर पोलियो दवा पिलाई गई। इसके अलावा मुख्य स्थलों पर ट्रांजिट एवं दुरुस्थ क्षेत्रों में मोबाइल टीमों ने बच्चों को दवा पिलाई। सोमवार को विभागीय टीमें डोर टू डोर जाकर पोलियो दवा पिलाएंगी। वहीं वंचित बच्चों को मंगलवार को भी दवा पिलाई जाएगी। जिले में इस बार जन्म से पांच वर्ष तक के दो लाख 89 हजार आठ सौ 23 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए विभाग ने 2838 गांव व ढाणियों सहित 10 शहरी क्षेत्रों को माइक्रोप्लान में शामिल किया है। वहीं 412 ईंट भटï्टे और अन्य 476 हाई रिस्क क्षेत्र भी चिन्हित किए गए हैं ताकि कोई भी बच्चा पोलियो दवा से वंचित न रहे। विभाग की ओर से 1200 बूथ स्थापित किए गए हैं, जबकि 23 मोबाइल और 41 ट्रांजिट बूथ भी स्थापित किए गए हैं। वहीं सोमवार को डोर टू डोर दवा पिलाने के लिए 2264 टीमें रहेंगी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के 186, आईसीडीएस के 18, आयुर्वेद विभाग के 10 एवं अन्य विभागों के छह पर्यवेक्षक टीमों व गतिविधियों की मोनिटरिंग कर रहे हैं। शहरी क्षेत्र में 115 बूथ स्थापित कि गए। नोडल अधिकारी डॉ. संजय राठी के निर्देशन में 35 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले दिन रविवार को सीएमएचओ, आरसीएचओ सहित डीपीएम विपुल गोयल, डीएसी रायसिंह सहारण, सीओआईईसी विनोद बिश्रोई एवं डीएनओ कमल गुप्ता सहित सभी बीसीएमओ व बीपीएम ने मोनिटरिंग कर व्यवस्थाएं देखीं। 
बूथों पर मिशन इंद्रधनुष का प्रचार-प्रसार
जिले के सादुलशहर खण्ड में सात अप्रेल से प्रारंभ हो रहे मिशन इंद्रधनुष का रविवार को पोलियो बूथों पर प्रचार-प्रसार किया गया। विभाग ने खण्ड के हर बूथ पर बैनर चस्पा कर नजदीकी मिशन इंद्रधनुष बूथ की जानकारी आमजन को दी ताकि वे निर्धारित दिवस पर संंबंधित क्षेत्र में जाकर बच्चों के वंचित टीके लगवा सकें। उल्लेखनीय है कि राज्य में चुनिंदा खण्डों में सात अप्रेल से मिशन इंद्रधनुष शुरू हो रहा है, जिसमें जिले का सादुलशहर खण्ड भी शामिल है। मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण से वंचित बच्चों को चिन्हित कर टीकाकरण किया जाएगा ताकि वे विभिन्न बीमारियों से बच सके। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें