रविवार, 9 अप्रैल 2017

शुरू हुआ मिशन इंद्रधनुष, वंचितों का हो रहा टीकाकरण
-सादुलशहर ब्लॉक पर खास नजर, पूरे जिले में चल रहा अभियान
श्रीगंगानगर। टीकाकरण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के पूर्ण टीकाकरण के लिए जिले में मिशन इंद्रधनुष शुरू हुआ है जो हर माह की सात तारीख से प्रारंभ होगा और सात दिवस तक ही चलेगा। अभियान अप्रेल, मई, जून व जुलाई में चलेगा। सफलता पूर्वक शुरू हुए इस अभियान के तहत सादुलशहर ब्लॉक खास तौर पर केंद्र सरकार की ओर से चुना गया है जबकि जिला कलेक्टर के निर्देशों पर पूरे जिले में मिशन इंद्रधनुष चलाया जा रहा है। कार्यक्रम की मोनिटरिंग आरसीएचओ डॉ. वीपी असीजा, डीपीएम विपुल गोयल, डीएसी रायसिंह सहारण, डीएनओ डॉ. कमल गुप्ता सहित बीसीएमओ एवं बीपीएम कर रहे हैं। 
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि सात अप्रेल से शुरू हो रहा मिशन इंद्रधनुष आगामी चार माह तक चलेगा। वंचित बच्चों के परिजनों को टीकाकरण सत्र की सूचना देने के लिए आशा सहयोगिनी घर-घर पहुंच रही हैं। मिशन इंद्रधनुष के तहत नियमित टीकाकरण के अलावा वहां सत्र आयोजित किए जा रहे हैं जहां अक्सर सत्र नहीं होते। यहां मुख्यत: वंचित बच्चों व गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उनका टीकाकरण किया जा रहा है। ये टीके बच्चों को नौ तरह की गंभीर बीमारियों से बचाएंगे। सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि ये टीके टीबी, गल घोण्टू, काली खांसी, टिटनेस, निमोनिया, डायरिया, पोलियो, हेपेटाइटिस-बी व खसरा जैसी गंभीर बीमारियों से बचाते हैं। उन्होंने बताया कि संपूर्ण जिले के अलावा सादुलशहर के वार्ड नंबर सात, गांव 19 केएसडी, करड़वाला, अमरगढ़, सात केआरडब्ल्यू, केसीसी ईंट उद्योग, 26 पीटीपी, खैरूवाला, नारायण ईंट उद्योग, बुधसिंहवाला, आरबीआई ईंट उद्योग, एसकेआर ईंट उद्योग, 15 केआरडब्ल्यू, चक सोहनेवाला, बराड़ ईंट उद्योग, पेड़ीवाल ईंट उद्योग, चक दुलरासर, सात बीएनडब्ल्यू, चुघ ईंट उद्योग, केडी ईंट उद्योग, केके ईंट भटï्ठा, एक एलएनपी, आठ एसडीपी, 12 बीएनडब्ल्यू, श्यामसिंह वाला, यादव ईंट उद्योग, तीन एसपीएम, 12 एसडीपी, गुरदयाल ईंट उद्योग, विश्वकर्मा ईंट उद्योग, नौ एलएलजी, मलेठिया ईंट उद्योग, रोटावाली, 19 एलएनपी, 28 एलएनपी प्रथम एवं 10 टीकेडब्ल्यू को मिशन इंद्रधनुष के लिए खास तौर पर चिन्हित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें