आज मनाया जाएगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस
-गर्भवती महिलाओं को मिल रही सुरक्षा, निजी चिकित्सक सहित सरकारी भी सक्रिय
श्रीगंगानगर। सुरक्षित मातृत्व के लिए संकल्पित स्वास्थ्य विभाग हर माह नौ तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के जरिए गर्भवती व प्रसूता महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है। हालांकि इस बार राजकीय अवकाश होने के कारण आगामी दिवस यानी 10 अप्रेल को प्रधानमंत्री सुरक्षित दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान महिलाओं को न केवल आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगीं, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ उनकी सेहत के लिए उन्हें जागरूक भी किया जाएगा। अभियान हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में सुबह नौ बजे से तीन बजे तक चलेगा। अभियान के तहत निजी चिकित्सक भी सेवाएं दे रहे हैं और सरकारी भी खासे सक्रिय हैं।
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि महिलाओं को गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए हर माह की नौ तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है, लेकिन राजकीय अवकाश होने की स्थिति में आगामी दिन यह दिवस मनाया जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ् करना और मातृ एवं शिशु मुत्यृ में कमी लाना है। इस दौरान यह सुनिश्चित किया जाता है कि द्वितीय व तृतीय तिमाही की गर्भवती महिला को कम से कम एक बार चिकित्सक द्वारा जांच हो। इस दिन प्रसव पूर्व जांच के लिए एक कक्ष निर्धारित किया जाता है, जहां चिकित्सक जांच करते हैं। अभियान का एक उद्देश्य यह भी है कि गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ शिशु व स्वस्थ जीवन प्रदान किया जाए। गर्भावस्था की जटिलताओं के बारे में जागरूक करना, यानी उन्हें बताना व समझाना कि उन्हें इस दौरान क्या-क्या ख्याल रखना है। दरअसल प्रसव पूर्व या प्रसव के दौरान रक्तचाप, शुगर की अधिकता, हारमोन संबंधी परेशानियां आदि ऐसी जटिलताएं हैं जो समस्या पैदा कर सकती हैं। यही वजह है कि अभियान के जरिए गर्भवती महिलाओं की जांच कर, उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाते हुए जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा जिले में प्रत्येक माह के पहले, तीसरे और चौथे शुक्रवार को निर्धारित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जा रहा है, जहां स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा सेवाएं दी जा रही हैं। जबकि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस हर पीएचसी व सीएचसी पर मनाया जाता है। वहीं हर माह के चौथे गुरूवार को सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसूति नियोजन दिवस मनाया जा रहा है, जिसमें गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाते हुए आवश्यक जांचें की जाती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें