सोमवार, 1 मई 2017

कठपुतली कर रही ग्रामीणों को जागरूक
-स्वास्थ्य विभाग पहुंच रहा गांवों में, स्वास्थ्य योजनाओं की दी जा रही जानकारी

श्रीगंगानगर। इन दिनों जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की ‘कठपुतली’ आमजन को जागरूक करने में जुटी है। न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागृति बल्कि राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर कठपुतली का भी प्रचार-प्रसार हो रहा है। जागरूकता कार्यक्रम जिले के छह खण्डों में चल रहे हैं, जबकि सादुलशहर व रायसिंहनगर में आगामी दिनों में जागरूकता कार्यक्रम चलेेंगे। विगत 18 अप्रेल से शुरू हुए जागरूकता कार्यक्रम तीन मई तक लगातार चलेंगे। सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि विभागीय योजनाओं व स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए ये कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं। 

सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि जिले के श्रीकरणपुर, श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, घड़साना, सूरतगढ़ व पदमपुर में विभागीय योजनाओं का कठपुतली, नुक्कड़ नाटक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करवाया जा रहा है। इस दौरान मुख्यत: भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राजश्री योजना, मुखबिर योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, जीवन वाहिनी योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, बालिका सम्बल योजना, रिचार्ज योजना व टीकाकरण के बारे में जानकारी दी जा रही है। ग्रामीणों को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अधिकृत अस्पतालों की सूची के साथ ही अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी के साथ पम्पलेंटï्स दिए जा रहे हैं। ग्रामीणों का उत्साह भी बरकरार हैं एवं वे बढ़-चढ़ कर इन कार्यक्रमों को देखने आ रहे हैं। सीएमएचओ डॉ. बंसल ने बताया कि आगामी दिनों में भी प्रयास कर और अधिक कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे। वहीं कोशिश रहेगी कि जिला मुख्यालय पर भी विभिन्न वार्डों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें