सोमवार, 1 मई 2017

फिजियोथेरेपी शिविरों में सैंकड़ो मरीज हुए लाभान्वित 
-जिला अस्पताल सहित 14 सीएचसी में एक सप्ताह चले विशेष शिविर, सेवाएं अब भी जारी
श्रीगंगानगर। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए फिजियोथेरेपी शिविरों में सैंकडो मरीज लाभान्वित हुए। एक सप्ताह चल इन शिविरों का शुभारंभ 25 अप्रेल को और समापन सोमवार को हुआ। जिला अस्पताल सहित ये शिविर जिले के 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी चलें। इस दौरान विभागीय फिजियोथेरेपिस्ट के अलावा निजी फिजियोथेरेपिस्टों ने भी अपनी नि:शुल्क सेवाएं दी। आमजन जिला अस्पताल सहित चयनित दस सीएचसी पर नियमित रूप से आउटडोर समय में फिजियोथेरेपी परामर्श व उपचार ले सकते हैं। 
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि चयनित सीएचसी सादुलशहर, केसरीसिंहपुर, श्रीकरणपुर, पदमपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़, घड़साना, श्रीविजयनगर व सूरतगढ़ में ये शिविर लगाए गए। वहीं शिवपुर, चूनावढ़, रिड़लसर व समेजा कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी शिविर लगे, जहां निजी फिजियोथेरेपिस्टों ने नि:शुल्क सेवाएं दी। उल्लेखनीय है कि ये शिविर पहले 25 से 27 अप्रेल तक ही लगने थे, लेकिन शिविरों की सफलता व आमजन की मांग को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ ने इन्हें एक सप्ताह तक जारी रखने के निर्देश दिए। शिविरों में असंक्रामक बीमारियों जैसे कि डायबिटीज, हृदय रोग, पक्षाघात एवं तनाव से होने वाली जटिलताओं में कमी लाने के लिए परामर्श, गर्दन, कमर, जोड़ों, कोहनी, घुटनों, ऐडी, मांसपेशियों व पुरानी चोट का दर्द, रीढ़ की हड्डी के छल्लों का खिसकने का उपचार, फे्रक्टचर के बाद जोड़ों की जकडऩ, गठिया बाव, अस्थि रोगों के ऑपरेशन के बाद के विकार, कंधे का जाम होना, मुंह का टेढ़ापन, रिंगण बाव, सुन्नपन्न, बच्चों का समय पर विकास न होना, वृद्धावस्था की बीमारियां, पार्किसोनिज्म एवं चिकनगुनिया के बाद जोड़ों में दर्द आदि से संबंधित जागरुकता, परामर्श व चिकित्सा सुविधाएं दी गई। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें