मंगलवार, 23 मई 2017

हर ग्राम पंचायत पर लगेंगे कैंसर जागरूकता शिविर
-टीम करेगी ग्रामीणों की शुगर व बीपी जांच, चिन्हित हुए मरीज होंगे लाभान्वित
श्रीगंगानगर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जिलास्तर पर नवाचार करते हुए ग्रामीण लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करेगा। ग्रामीणों को खान-पान, रहन-सहन व दैनिक व्यवहार के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही विभागीय टीम ग्रामीणों की शुगर व उच्चरक्तचाप आदि की जांच करेंगी ताकि उन्हें बरती जा सकने वाली सावधानियों के बारे में बताया जा सके। 
सीएमएचओ डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि शिविर हर माह की पांच व 20 तारीख को निर्धारित ग्राम पंचायतों में लगेंगे। शिविरों को लेकर विभाग ने राज्यस्तर के साथ ही जिला प्रशासन, जिला परिषद, विकास अधिकारियों को अवगत करवाया है। शुरुआत श्रीगंगानगर पंचायत समिति से की गई है। उन्होंने बताया कि 20 मई को साहिबसिंह वाला व मटीलीराठान में शिविर लगाया गया। पांच जून को मिर्जेवाला व 11 क्यू, 20 जून दौलतपुरा व संगतपुरा, पांच जुलाई को कोनी व मोहनपुरा, 20 जुलाई को रोहिड़ांवाली व मदेंरा, पांच अगस्त को कोठां व पक्की और 20 अगस्त को हिंदुमलकोट व ओडक़ी में शिविर लगाया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें