बुधवार, 14 जून 2017

आशा सहयोगिनी के रिक्त पद भरेंगे
-12 से 17 जून तक किया जा सकेगा आवेदन, चयन 21 जून को
श्रीगंगानगर। 10.06.207.. जिले की आंगनबाड़ी केंद्रों पर आशा सहयोगिनी के रिक्त पदों पर जल्द ही भर्तियां की जाएंगी। सभी ब्लॉकों पर अभियान के तौर पर आवेदन स्वीकार कर आगामी 21 जून को आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभाओं में आशा सहयोगिनियों का चयन किया जाएगा। महिलाएं आईसीडीएस विभाग के खण्ड कार्यालयों में 12 से 17 जून तक आवेदन जमा करवा सकेंगी। किस आंगनबाड़ी पर पद रिक्त हैं इसकी सूचना भी खण्ड स्तर पर आईसीडीएस एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यालयों से ली जा सकती है। 
महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक ऋषिबाला श्रीमाली ने बताया कि आशा सहयोगिनी के चयन के लिए महिला की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष हो। महिला कम से कम दसवीं पास हो। उन्होंने बताया कि चयन ग्राम सभा के माध्यम से ही होगा और अधिकतम शैक्षणिक योग्यता वाली महिला, विधवा व परित्यकता को प्राथमिकता दी जाएगी। अनियमितताओं के चलते पूर्व में सेवाओं से पृथक की गई आशा को पुन: सेवाओं में नहीं लिया जाएगा और न ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका या साथिन का कार्य कर रही महिला के परिवार की अन्य महिला का चयन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के आशा समन्वयक रायसिंह सहारण ने बताया कि अनूपगढ़ खण्ड में 32, रायसिंहनगर में छह, सादुलशहर में 10, पदमपुर में 24, श्रीगंगानगर में 13, सूरतगढ़ में 25, घड़साना में 30 और श्रीकरणपुर खण्ड में 32 पद रिक्त हैं। इन पदों पर विशेष ग्राम सभा में भर्तियां होंगी, जबकि श्रीगंगानगर शहरी क्षेत्र में 88 पद रिक्त है जो बाद में वार्ड सभा में चयन होगा। ग्राम सभाओं को लेकर पंचायती राज विभाग ने राज्यस्तर से विशेष निर्देश जारी किए हैं, जिसे लेकर स्थानीय स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें