‘दस्त नियंत्रण अभियान में बरतें गंभीरता’’
-पीएचईडी को स्वच्छ पेयजल सप्लाई के निर्देश, आईडीसीएफ की बैठक
श्रीगंगानगर। राष्ट्रीय गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न मुदï्दों पर चर्चा की गई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर नखतदान बारहठ की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कमेटी सदस्य आरसीएचओ डॉ. वीपी असीजा, पीएमओ डॉ. सुनीता सरदाना, नगर परिषद आयुक्त सुनीता चौधरी, आईसीडीएस की ऋषिबाला श्रीमाली, डीपीएम विपुल गोयल, सीओआईईसी विनोद बिश्रोई व डीएसी रायसिंह सहारण सहित पीएचईडी, शिक्षा व समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
श्री बारहठ ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि अभियान के प्रति पूरी गंभीरता बरती जाए और इसे पल्स पोलियो अभियान की तरह सफल बनाया जाए। वहीं उन्होंने पीएचईडी को निर्देशित किया कि गर्मी व बारिश के मौसम के दौरान शुद्ध पेयजल सप्लाई किया जाए ताकि जलजनित बीमारियां न फैलें। आरसीएचओ डॉ. वीपी असीजा ने बताया कि पांच से कम आयु के बच्चों में दस्त तथा कुपोषण के कारण होने वाली मृत्यु दर में कमी लाने के लिए जिले में 12 जून से गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा शुरु होगा जो आगामी 24 जून तक चलेगा। अभियान में दस्त एवं कुपोषण से होने वाली बीमारियों के प्रति आमजन में जनजागृति लाने के लिए व्यापक जागरूकता गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस दौरान दस्त से पीडि़त पांच वर्ष तक के बच्चों की पहचान कर उन्हें ओआरएस पैकेट एवं जिंक टेबलेट नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। अभियान को सफल बनाने को लेकर आयोजित टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में आईसीडीएस विभाग को निर्देशित किया गया कि वे आंगनबाड़ी केंद्रों पर अभियान को सफल बनाए। वहीं शिक्षा विभाग 19 से 24 जून तक प्रार्थना सभा एवं नियमित तौर पर बच्चों को हाथ धुलाई सहित अन्य स्वच्छता के बारे में बताएं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें