गुरुवार, 8 जून 2017

हिंदुमलकोट पीएचसी राज्य में सिरमौर
-पीएचसी रिकोगनिशन प्रोग्राम में हुआ चयन, होगा राज्यस्तर पर सम्मान
श्रीगंगानगर। स्वास्थ्य क्षेत्र में हमारे जिले के लिए खुशखबरी है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थापित हिंदुमलकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रदेश में बतौर श्रेष्ठ पीएचसी चयनित हुई है। यह चयन प्रदेश में संचालित पीएचसी रिकोगनिशन प्रोग्राम के तहत राज्यस्तरीय टीम ने किया है। इस सूची में राज्य के 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है। कार्यक्रम में हर जिले से एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का प्रतिमाह 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर चयन किया जाता है और इसी के तहत हमारे जिले की पीएचसी का चयन हुआ है। 
सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि निदेशालय से जनस्वास्थ्य निदेशक डॉ. वीके माथुर के निर्देशन में पीएचसी रिकोगनिशन प्रोग्राम के तहत इन पीएचसी की सूची जारी की गई है। जिसमें प्रतिमाह पीएचसी पर उपचार के लिए प्रतिदिन ओपीडी व प्रसव में संख्या व बढ़ोतरी, प्रसवपूर्व जांच, टीकाकरण, रिर्पोटिंग एवं स्टाफ उपस्थिति इत्यादि मापदंडों से प्राप्त अंकों पर चयन किया गया है। अब श्रेष्ठ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अप्र्रेल माह के तथ्यों के आधार पर 18 पीएचसी की सूची में हिंदुमलकोट पीएचसी भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि हिंदुमलकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदर्श पीएचसी के तौर पर संचालित की जा रही है। यहां डॉ. चंदन सिंह, आयुष चिकित्सक मेकला यादव, मेल प्रथम राकेश कुमार शिब्बू, नर्सिंग स्टाफ अंजू कुमारी, सन्नी, ज्योति, एलटी श्रवण कुमार, डाटा ऑपरेटर अनिल नहरा अपनी बेहतरीन सेवाएं दे रहे हैं। अन्य श्रेष्ठ पीएचसी में बीकानेर की छत्तरगढ, भीलवाड़ा की रायला, जोधपुर की सेतरावा, जयपुर प्रथम की मेड, झालावाड की गंगधर, नागौर की देवलीकला, सीकर की रानोली, सिरोही की पोसालिया, बांसवाड़ा की खमेरा, बूंदी की एसमंडी, बारां की बामोरी क्यिान, अलवर की नोगांवा, झुंझुनू की गंगियासर, जयपुर द्वितीय की नरेना, टोंक की बनेठा, कोटा की पीपलदा एवं उदयपुर जिले की पडावाली पीएचसी शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें